HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस के खतरे से पहले हो जाएं सतर्क, चीन में मचा रहा तहलका, जानें लक्षण और बचाव

दुनिया अभी कोरोना के कहर से उभरी ही थी कि चीन ने फिरसे लोगों को चिंता में डाल दिया है. चीन से फिर एक नए वायरस की सूचना मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

New virus in China: चीन एक बार फिर वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है. कोरोना महामारी के दर्द से उभरने की कोशिश कर रहे इस देश में अब ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य खतरनाक वायरस का कहर सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. इस तस्वीर ने दुनियांभर के लोगों को हैरानी में डाल दिया है. भारत में भी इसके खतरे के आसार दिखाई देने लगे हैं, ऐसे में हमें पहले ही सतर्क होने की जरूरत है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस वायरस को लेकर भले ही चर्चाएं तेज हो रही हों, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक इस वायरस की पुष्टि नहीं की है.

क्या है ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस?

HMPV एक ऐसा वायरस है जो आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. हालांकि यह वायरस खासतौर पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है.  

Advertisement

इस वायरस से संक्रमित मरीजों में खांसी, बुखार, और नाक बंद होने जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. गंभीर मामलों में यह न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसी बीमारियों का कारण भी बन सकता है.  

Advertisement

कैसे फैलता है ये वायरस?

HMPV का संक्रमण कोविड-19 की तरह तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा के जरिए फैल सकता है. इसके अलावा, संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा रहता है.  

Advertisement

किसे है सबसे ज्यादा खतरा?

छोटे बच्चे और बुजुर्ग: कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण ये सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.    
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति: कीमोथेरेपी या अंग प्रत्यारोपण से गुजर रहे लोगों पर भी इसका अधिक असर देखा जा रहा है.  
फेफड़ों की बीमारियों वाले लोग: अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और वातस्फीति से पीड़ित लोगों में लक्षण और गंभीर हो सकते हैं.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों के अनुसार यह वायरस सभी आयु समूहों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि आमतौर पर इसके लक्षण 2-5 दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं. लेकिन कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए यह गंभीर समस्या का कारण बन सकता है.

अस्पतालों के बाहर दिख रही भारी भीड़

चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ और सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें चिंताजनक हैं. लेकिन इस पर आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस के लिए मरीजों को नहीं होना होगा परेशान, Blinkit ने शुरू की ये पहल, जानें क्या होगा चार्ज

Topics mentioned in this article