Rajasthan Politics: "कांग्रेस में पायलट की स्थिति गहलोत और डोटासरा से बेहतर कोई नहीं बता सकता", मंत्री सुरेश रावत का तंज

Sachin Pilot: सचिन पायलट ने राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के निवेश के दावे को राजनीतिक प्रचार बताया था. इस बयान पर कैबिनेट मंत्री ने पलटवार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने सचिन पायलट पर पलटवार किया.

Cabinet minister Suresh Rawat's comment on Sachin Pilot: सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों की ओर से जवाब नहीं मिलने बात कही तो राजनीति तेज हो गई. जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सरकार को घेरा तो अब कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने भी पायलट पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. यह जवाब पायलट के राइजिंग राजस्थान पर सवाल उठाने के बाद आया. रावत ने कहा कि भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के करीब 11 हजार एमओयू हुए. सरकार इन्हें धरातल पर उतारने के लिए दिन-रात काम कर रही है.

पायलट ने किया था कटाक्ष

कल (4 अप्रैल) दौसा में एक कार्यक्रम के दौरान पायलट ने 35 लाख करोड़ के निवेश के दावे को राजनीतिक प्रचार बताया था. उन्होंने कहा था, "सरकार ने शायद दिल्ली के आकाओं को खुश करने के लिए यह बात कही. मुख्यमंत्री कहते हैं कि उद्योगपति फोन नहीं उठाते, तो साख पर सवाल उठता है."

Advertisement

कांग्रेस के 2018 के घोषणापत्र का भी किया जिक्र 

रावत ने 2018 के कांग्रेस घोषणापत्र का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसानों, बेरोजगारों और युवाओं के साथ धोखा हुआ. पायलट को इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के भीतर गुटबाजी पर भी तंज कसते हुए कहा, "पायलट की स्थिति अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा से बेहतर कोई नहीं बता सकता. पार्टी के भीतर पायलट की स्थिति सब जानते हैं."

Advertisement

कांग्रेस शासन में निवेश 1-2% भी निवेश धरातल पर नहीं उतरा- रावत

रावत ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान गुटबाजी और बाड़ाबंदी के घटनाक्रम को याद दिलाते हुए आरोप लगाए कि कांग्रेस शासन में निवेश 1-2% भी धरातल पर नहीं उतरा. जनता ने देखा कि 5 साल सरकार ने होटलों में कैसे बिताए? ऐसे में नेता जनता को गुमराह ना करें."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "पेट में क्या है, मन में क्या है, वो जुबां पर नहीं आना चाहिए..." पायलट ने कार्यकर्ताओं से कही ये बात