विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2025

Sachin Pilot: "पेट में क्या है, मन में क्या है, वो जुबां पर नहीं आना चाहिए..." पायलट ने कार्यकर्ताओं से कही ये बात

Rajasthan: कांग्रेस नेता ने वक्फ बिल की टाइमिंग पर सवाल उठाने के साथ ही कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति पर भी बात कही. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाकर हमारे उद्योग और निर्यात को कमजोर किया.

Sachin Pilot: "पेट में क्या है, मन में क्या है, वो जुबां पर नहीं आना चाहिए..." पायलट ने कार्यकर्ताओं से कही ये बात
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करौली के गढ़मोरा में यह बयान दिया.

Sachin Pilot unveiled statue of Father Rajesh Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करौली के गढ़मोरा में राजेश पायलट और धनसिंह कोतवाल की मूर्तियों का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया. पायलट ने किसान और नौजवानों के हित के लिए लड़ाने लड़ने की बात भी कहते हुए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए. इस कार्यक्रम में सांसद मुरारी लाल मीणा, भजन लाल जाटव, विधायक घनश्याम मेहर, अनिता जाटव, दीनदयाल बैरवा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक गजराज खटाना, इंद्राज गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज मीणा सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे.

राजनीति में बिल्कुल उल्टा खेल है- कांग्रेस नेता

उन्होंने इस दौरान फौज और राजनीति के बीच अंतर पर बात करते हुए कहा, "जो बात मन में हो वो जुबां पर लेकर आओ और सीधा बोलो, ऐसे हम फौज को आगे ले जाते हैं. राजनीति में बिल्कुल उल्टा खेल है, किसी को ना नहीं कह सकते. यहां पेट में क्या है, मन में क्या है, वो जुबां पर नहीं आना चाहिए." इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल की टाइमिंग पर सवाल उठाया और कहा कि देखिए, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन रात 2 बजे लाया गया. अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाकर हमारे उद्योग और निर्यात को कमजोर किया.

जोड़ने या तोड़ने का राजनीति कर रहे हैं, जनता सब देख रही है- पायलट

उन्होंने जोड़ा, "हम सत्ता और विपक्ष में आते-जाते रहते हैं. सत्ता में संसाधनों से विकास आसान होता है, विपक्ष में सरकार को आईना दिखाना पड़ता है, लेकिन लक्ष्य वही रहना चाहिए. देश-प्रदेश की जनता अब बहुत जागरूक है. हम लक्ष्य की पूर्ति करने की राजनीति कर रहे हैं या अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की राजनीति कर रहे हैं, जोड़ने या तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं, लोगों को मौका देने की राजनीति कर रहे हैं. या फिर लोगों का गला दबाकर उनको खत्म करने की राजनीति कर रहे हैं, जनता यह सब देखती रहती है.”

"हमारी लड़ाई किसानों और नौजवानों की नीतियों के लिए जारी रहेगी"

सचिन पायलट ने किसानों की समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसानों के हक, नौजवानों के रोजगार और जनहित की नीतियों के लिए जारी रहेगी. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के लिए कर्जमाफी, एमएसपी की गारंटी कांग्रेस की प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें: 'उसे चाहे टाइगर ही खा जाए...', रणथंभौर में अधिकारियों पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा; पूछा- आप मुझे नहीं जानते क्या?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close