Rajasthan Politics: शकूर खान के पूर्व मंत्री से कनेक्शन पर अधिकारी बोले- 'अभी कुछ ऑन पेपर नहीं', कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

Shakur Khan News: राजस्थान पुलिस ने 30 मई 2025 को जैसलमेर से शकूर खान को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि वो अब तक 7 बार पाकिस्तान जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शकूर खान को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर से पकड़े गए राजस्थान गवर्नमेंट एम्पलाई शकूर खान को 6 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार दोपहर कड़ी सुरक्षा में उसे जयपुर की एक अदालत में पेश करके पुलिस ने 7 दिन की रिमांड भी मंजूर करवा ली. अब शकूर को लेकर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का बयान सामने आया है, जिसमें वे पूर्व मंत्री से कनेक्शन होने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'आरोप लगाने के बजाय जांच करानी चाहिए'

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'आरोपी के खिलाफ जांच होनी चाहिए. लेकिन अगर वह किसी का कर्मचारी है, तो जरूरी नहीं कि वह सरकारी अधिकारी, विधायक या मंत्री दोषी हो. राज्य सरकार को झूठे आरोप लगाने के बजाय जांच करानी चाहिए.'

Advertisement

'हम एजेंसियों का समर्थन करने के लिए तैयार'

वहीं, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, 'बीजेपी किसी भी तरह का आरोप लगा सकती है. एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया है, और उन्हें निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हम एजेंसियों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जांच निष्पक्ष होनी चाहिए.'

Advertisement

'मंत्री से कनेक्शन का जिक्र ऑन पेपर नहीं'

स्पेशल पीपी सुदेश कुमार सतवान ने बताया, 'शकूर खान जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) था. अधिकारी ने बताया कि शकूर पर भारत से जुड़ी सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजने का आरोप है. राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद, हम उसे फिर से अदालत में पेश करेंगे. कुछ पाकिस्तानी फोन नंबरों की जांच की जा रही है. मंत्री से कनेक्शन का जिक्र ऑन पेपर नहीं है, इसीलिए उस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, लेकिन अगली पेशी के दौरान इस संबंध में जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ISI के लिए काम करने वाले शकूर को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, हो सकते हैं कई खुलासे

यह VIDEO भी देखें