
Shakoor Khan ISI Agent: पाक जासूस शकूर खान को आज जयपुर के एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसकी 10 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी शकूर खान जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में AAO (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) के पद पर कार्यरत है. शकूर को 28 मई को हिरासत में लिया गया था. जिसे आज गिरफ्तार किया गया था. जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स के संपर्क में था. वह व्हाट्सएप के जरिए सामरिक महत्व की फोटो और वीडियो पाक खुफिया एजेंसी के साथ साझा कर रहा था.
7 बार पाकिस्तान का दौरा
शकूर ने 7 बार पाकिस्तान का दौरा किया है और अपनी आखिरी यात्रा के दौरान उसने अपने विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी थी. शकूर के दो बैंक खाते हैं, जिनमें से एक उसने हाल ही में बंद कर दिया है.
पाकिस्तान यात्रा ने बढ़ाया शक
शकूर खान मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव का निवासी है. जानकारी के मुताबिक वह कुछ समय पहले बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान गया था. इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. शकूर के सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना सूचना दिए विदेश यात्रा करने से कई सवाल उठ रहे हैं.
कांग्रेस के मंत्री से नज़दीकी पर भी हंगामा
शकूर की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाज़ी हुई थी. भाजपा के कई नेताओं ने कहा था कि शकूर से जुड़े लोगों की भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने दी दौसा को बड़ी सौगात, जिले में UIT का गठन, बढ़ेगी विकास की रफ़्तार