अब राजस्थान के सूरतगढ़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कई महिला समेत 30 लोग घायल

राजस्थान के सूरतगढ़ में NH 62 पर अब बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में करीब 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीगंगानगर में बड़ा सड़क हादसा

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लगातार बड़े सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है. पहले जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला. जिसमें 15 लोगों की जान चली गई. वहीं सोमवार (3 नवंबर) को राजधानी जयपुर के हरमाड़ा में डंपर ने 14 लोगों की जान ले ली. वहीं अब श्रीगंगानगर से खबर सामने आ रही है. जहां सूरतगढ़ में NH-62 पर सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कई महिलाएं समेत 30 लोग घायल हुए हैं.

NH- 62 पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ में एनएच-62 पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई. हादसे में महिलाओं सहित करीब 30 लोग घायल हो गए है. वहीं घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायल लोग खेतों में नरमा चुगाई कर वापस लौट रहे थे.

बीकानेर और श्रीगंगानगर घायलों को किया गया रेफर

इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची, साथ ही एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस के जरिए घायलों को सूरतगढ़ सरकारी अस्पातल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बीकानेर और श्रीगंगानगर अस्पताल में रेफर किया गया है.

बता दें सोमवार को ही जयपुर के हरमाड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर दर्जनों लोगों और वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इसमें 14 लोगों की मौत हुई है जबकि 23 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा काफी भयानक था. डंपर चालक नशे में लोगों को 1 किलोमीटर तक रौंदते हुए चला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Jaipur Accident: गाड़ियों में फंसे शव, चकनाचूर वाहन, हर तरफ खून ही खून... जयपुर में डंपर के तांडव की खौफनाक तस्वीरें