राजस्थान में अब खेल अधिकारी कहलाएंगे DYSPO, राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता को मिलेगा यह सम्मान

राजस्थान खेल परिषद की बैठक निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान खेल परिषद की बैठक मंगलवार (18 मार्च) को आयोजित की गई थी. इस बैठक में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने अहम फैसला लिया है. बैठ बैठक की अध्यक्षता कर रहे शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग और क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डा. नीरज के पवन ने बताया कि अब खेल अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट यूथ एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑफिसर (DYSPO) के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले मुख्यालय सहित सभी जिलों में पदस्थ खेल अधिकारी अब नए नामकरण के तहत कार्य करेंगे.

खिलाड़ी होंगे राजस्थान खेल प्रोत्साहन अवार्ड 2025 से सम्मानित

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा. 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित इन खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, खेलों को प्रोत्साहन देने वाली गैर-सरकारी संस्थाओं को “राजस्थान खेल प्रोत्साहन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

बैठक में राजस्थान खेल अधिनियम-2005 की पालना सुनिश्चित करने, प्रदेश में लागू स्पोर्ट्स एक्ट-2005 को प्रभावी रूप से लागू करने और राज्य खेल संघों के कार्यकलापों पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

बैठक में युवा मामले एवं खेल विभाग की उप शासन सचिव अनिता मीणा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, खेल परिषद के वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा, खेल विभाग की वरिष्ठ लेखाधिकारी नीलम राठौड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मैदान पर मौत! 40 डिग्री गर्मी में 40 ओवर फील्डिंग, 7 ओवर बैटिंग कर गिरा क्रिकेटर

यह भी पढ़ेंः Success Story: 12वीं फेल IPS मनोज कुमार के बाद राजस्थान के इस छठी फेल IAS ने कायम की मिसाल, पहले प्रयास में ही क्रैक की UPSC

यह वीडियो भी देखेंः