तेज़ गर्मी के बाद अब राहत की ख़बर, राजस्थान में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट 

IMD Alert For Rain Rajasthan: मौसम विभाग ने एडवायज़री जारी करते हुए कहा है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान में जैसे ही अप्रैल का महीना का शुरु हुआ, गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया. राजस्थान के कई इलाक़ों में तापमान 40 के पार चला गया. रविवार को राजस्थान के सरहदी ज़िले बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. यह 26 साल में पहली बार था जब बाड़मेर में अप्रैल महीने में तापमान इतना चला गया. इसी बीच मंगलवार को मौसम केंद्र जयपुर ने थोड़ी राहत की ख़बर दी है. 

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.  मौसम विभाग के मुताबिक़ बीकानेर, सीकर जिलों और आसपास के (30-40 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है.

मौसम विभाग ने एडवायज़री जारी करते हुए कहा है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

इससे पहले मंगलवार को सुबह मौसम विभाग ने ने रिपोर्ट में कहा था कि कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. उनमें जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, गंगानगर, सांगरिया, लूनकरनसर, अजमेर, टोंक, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, करौली, धौलपुर, दौसा और अलवर राजस्थान के वो 23 इलाके हैं जहां तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. इनके अलावा जालौर, पाली, डूंगरपुर और डबोक के इलाके शामिल हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें - Jaipur News: शादी करवाने के नाम पर अमीर लोगों को बेच देते थे लड़कियां, पुलिस ने फ़र्ज़ी NGO के चार लोगों को पकड़ा

राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट में सरकार ने क्या बताया?