Jaipur Airport से अब अबू धाबी के लिए मिलेगी सीधी उड़ान, जानें कब होगा शुरू और पूरा शेड्यूल

जयपुर एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट सप्ताह के सातों दिन संचालित किया जाएगा. यह हवाई सेवा एतिहाद एयरवेज शुरू करने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर से अबू धाबी के लिए मिलेगी सीधी उड़ान.

Jaipur Airport: राजस्थान की राजधानी में स्थित जयपुर एयरपोर्ट लगातार नए-नए उपलब्धियां हासिल कर रहा है. हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट को देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में शामिल किया गया था. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट को 10 स्थान मिला था. इस मामले में जयपुर एयरपोर्ट ने गोवा-लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी माह में औसतन रोज 64 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है. वहीं रोज औसतन 17 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. अब जयपुर एयरपोर्ट से नई फ्लाइट का संचालन किया गया है जिसके जरिए यहां से सीधे अबू धाबी (Jaipur to Abu Dabhi) के लिए सीधी उड़ान मिलेगी.

बताया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट सप्ताह के सातों दिन संचालित किया जाएगा. यह हवाई सेवा एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) शुरू करने जा रही है. बता दें जयपुर से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान परिचालन सेवा आगामी 11 जून 2024 से शुरू होगी.

Advertisement

एतिहाद एयरवेज देगी अबू धाबी के लिए सीधी सेवा

जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल, एतिहाद एयरवेज ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबू धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे जोड़ने के लिए परिचालन शुरू करने में अपनी रुचि दिखाई है. संचालन 11 जून, 2024 से शुरू होने वाला है. एतिहाद शुरू में दैनिक आधार पर 196 सीटों वाले विमान का संचालन करेगा.

Advertisement

वहीं, एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट सेवा के शेड्यूल के बारे में बताया गया है कि आबू धाबी से जयपुर फ्लाइट रोजाना सुबह 7.30 बजे आएगी. जबकि जयपुर से अबू धाबी के लिए फ्लाइट रोजाना सुबह 11.00 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्तान करेगी.

Advertisement

वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से औसतन 120 उड़ाने आवाजाही की होती है. जिसमें  22 घरेलू गंतव्यों और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से सीधे जुड़ा हुआ है.

य़ह भी पढ़ेंः धरती की मैग्नेटिक बियरिंग में बदलाव की वजह से 5 दशक बाद बदला जयपुर एयरपोर्ट के रनवे का नाम

Topics mentioned in this article