राजस्थान में अब होगी पुलिस कांस्टेबल के 10000 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का अंतिम अवसर

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी संशोधित आदेश के मुताबिक अब कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Police Constable Recruitment

Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी है. वहीं राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती में संशोधन किया गया है. जिसमें अब पद बढ़ाए गए हैं. इसके तहत पुलिस मुख्यालय ने 11 जिलों में 383 पदों की बढ़ोतरी की घोषणा के साथ, सोमवार (12 मई) को संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. अब पहले से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी संशोधित आदेश के मुताबिक अब कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई है.

Advertisement

विभिन्न जिलों के यूनिट में भर्ती 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति 09 अप्रैल 2025 को जारी किया था. जबकि इसमें संशोधन 26 अप्रैल को जारी की गई.

Advertisement

इन विज्ञप्तियों में विज्ञापित पदों के 11 जिलों में 383 पदों की बढ़ोतरी कर संशोधित विज्ञप्ति सोमवार  12 मई को जारी की गई है, जो विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

Advertisement

पहले 9617 पदों के लिए निकली थी भर्ती

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि 9 अप्रैल एवं 26 अप्रैल की विज्ञप्ति द्वारा राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर और चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे. अब 11 जिलों में नवीन 383 पद की बढ़ोतरी के उपरांत कुल 10 हजार नए कांस्टेबल आगामी कुछ समय में राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः RSSB: 2 जून से 13 जून तक आयोजित होंगी 19 भर्ती परीक्षाएं, विभिन्न 28 विभाग पर 13252 नौकरियां