
RSSB Exam 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने भर्ती कैलेंडर जारी किया है. ताजा जारी कैलेंडर में चिकित्सा विभाग की संविदा भर्तियों की परीक्षा को संशोधित किया गया है. RSSB चिकित्सा विभाग के विभिन्न पदों पर जून महीने में परीक्षा आयोजित करेगी जो 2 जून से 13 जून तक लगातार होगी. बोर्ड के मुताबिक, यह परीक्षाएं 28 विभिन्न पदों पर कुल 19 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगी. बताया गया है कि इसमें समान कैडर के पदों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी.
बोर्ड के मुताबिक, परीक्षाएं शुरू होने और समाप्त होने की तारीखों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि कुछ परीक्षाओं की तारीख ज्यादा अभ्यर्थियों की संख्या होने के मुताबिक आपस में बदली गई हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड परीक्षा
बताया गया है कि 2 जून से 6 जून तक होने वाली 9 परीक्षाओं को लेकर तय नहीं किया गया है कि यह ऑनलाइन मोड में ली जाएगी या ऑफलाइन मोड में होगी. जबकि 8 से 13 जून तक 10 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा. जो 13 हजार 252 पदों के लिए होगा. इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 21 प्रकार के कुल 8,110 पद और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 7 प्रकार के कुल 5,142 पद शामिल हैं.
बता दें इन पदों के लिए 2,60,480 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के बाद बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख 13 नवंबर प्रस्तावित की है.
कब होगी कौन सी परीक्षा
- 2 जून- खंड कार्यक्रम अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा (53 पद और 132 पद)
- 3 जून- वरिष्ठ काउंसलर भर्ती और लेखा सहायक भर्ती परीक्षा (40 पद और 272 पद)
- 4 जून- फिजियोथेरेपिस्ट सहायक भर्ती परीक्षा (72 पद)
- 5 जून- अस्पताल प्रशासक भर्ती और रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा (44 पद और 633 पद)
- 6 जून- ऑडियोलोजिस्ट भर्ती और बायो मेडिकल इंजीनियर भर्ती परीक्षा (70 पद और 48 पद)
- 8 जून- सीएचएमओ भर्ती परीक्षा (2634 पद)
- 9 जून- नर्सिंग भर्ती परीक्षा (402 पद)
- 10 जून- डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती और सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा (177 पद और 565 पद)
- 11 जून- मेडिकल लैप टेक्नीशियन और कंपाउंडर आयुर्वेद भर्ती परीक्षा (735 पद और 261 पद)
- 12 जून- फार्मा सहायक भर्ती और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा (499 पद और 159 पद)
- 13 जून- नर्स भर्ती परीक्षा (6407 पद)
बता दें इनमें सबसे अधिक पद नर्स भर्ती और CHMO भर्ती के लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी के लिए हज़ारों ने भरे फॉर्म, अब RPSC बोला- आवेदन वापस नहीं लिया तो होगी कार्रवाई