अब एक्टिंग सीखने वालों को नहीं जाना होगा दिल्ली-मुम्बई, जोधपुर का 'थियेटर सेल' देगा टॉप क्लास की ट्रेनिंग

थिएटर सेल में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ही एक्टिंग स्किल की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें वर्कशॉप, नाट्य प्रशिक्षण और नाटक का मंचन भी होता है. इसके अलावा शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज का भी नवाचार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

JNV University Theatre Cell: देश में शिक्षा के क्षेत्र में जोधपुर कई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. देश शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात जोधपुर अपने नवाचारों के कारण विद्यार्थियों की पहली पसंद भी रहा है. बात करें नाट्य कला और रंगमंच की तो पहले थिएटर कला और रंगमंच को लेकर कई कलाकारों को दिल्ली और मुंबई या अन्य शहरों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था. लेकिन संभाग के सबसे बड़े जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्थापित प्रदेश का एकमात्र थिएटर सेल खुलने के बाद से एक्टिंग में रुचि रखने वाले कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. 

35 सीटों पर होगा एडमिशन

एक्टिंग और रंगकर्मियों को पहले प्रमाण पत्र कोर्स के लिए जयपुर, उदयपुर और दिल्ली के साथ ही मुंबई या अन्य शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें अपने ही शहर में थिएटर सेल में प्रमाण-पत्र कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. पहले इस कोर्स में जहां 30 सीटे हुआ करती थीं. अब 5 सीटों की बढ़ोतरी होने से 35 सीटों के साथ अब प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू होगी. 

Advertisement

इस थिएटर सेल में देश के नामी रंगकर्मी और कलाकार अभिनय के गुर सिखाते नजर आते है आपको बता दें कि जेएनवीयू के पुराने परिसर में थियेटर सेल के स्थापित होने के बाद से ही इसमें प्रवेश प्रक्रिया को लेकर लोगों में भी उत्सुकता रहती है. वहीं लगातार विभिन्न नए कंटेंट के साथ नुक्कड़ नाटक और कई सेमिनार और फिल्मांकन भी इस थियेटर सेल में किया जाता है.

Advertisement

थिएटर सेल बना रहा खुद की वेब सीरीज

जेएनवीयू के अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य और इस थिएटर सेल के समन्वयक डॉ. हितेंद्र गोयल का कहना है कि थियटर सेल में एक्टिंग में रुचि रखने वाले रंग कर्मियों को तैयार किया जाता है. थिएटर सेल में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ही एक्टिंग स्किल की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें वर्कशॉप, नाट्य प्रशिक्षण और नाटक का मंचन भी होता है. इसके अलावा शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज का भी नवाचार किया है. 

Advertisement

जिससे बच्चों को बड़े पर्दे पर कैमरा एक्टिंग क्या होती है, कैमरा लैंग्वेज क्या होती है, कैमरे के ऐंगल्स क्या होते हैं उन सभी की जानकारी भी मिलती है. वर्तमान में थिएटर सेल अपनी खुद की वेब सीरीज भी बना रहा है. थियेटर सेल में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसमें वर्ष में एक बार प्रवेश दिया जाता है. मई से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की चुनावी रैली में कांग्रेस पर बरसे CM योगी, कहा-'कांग्रेस सरकार आतंकवादियों को खिलाती थी बिरयानी'