Rajasthan Nursing Officer Vacancy: राजस्थान में युवाओं को तेजी से नौकरी देने के सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अब तेजी से काम होता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पदों के लिए निकली भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसका फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. दरअसल सीएम के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां चालू है. इसी फेहरिस्त में नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर 7657 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है. बताया गया कि अल्प समय में 7 कैडर के 17 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई.
शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने दी जानकारी
चिकित्सा विभाग ने नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए 7 हजार 657 पदों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है. शेष पदों पर विभिन्न कारणों से परिणाम रोका गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
1013 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है
शुक्रवार को नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए 7657 पदों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है. विभिन्न कारणों से 1013 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है. न्यायालय के आदेश के कारण 43 पद रिक्त तक रखे गए हैं एवं 37 पद सहरिया बैकलॉग के हैं. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.
चिकित्सा विभाग में 17 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई पूर्ण
निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य किया जा रहा है. मिशन मोड में कार्य करते हुए अल्प समय में सात कैडर दंत तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
फार्मासिस्ट कैडर की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की कोशिश जारी
इनमें से 6 कैडर के 8 हजार विभिन्न पदों पर नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्यवाही भी पूरी की जा चुकी है. नर्सिंग आफिसर के चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र पदस्थापन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 हजार 546 पदों में से अब केवल फार्मासिस्ट कैडर की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होना शेष है, जिसे जल्द पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - नौकरी से बर्खास्त शिक्षक ने कैसे हिला दिया पूरा सिस्टम? भरतपुर जिला परिषद भवन और DM के वाहन को कुर्क करने का आदेश