Rajasthan Politics: अधिकारी मेरे खिलाफ मुख्यमंत्री को भड़का रहे हैं, किरोड़ी बोले- किसी के बहकावे में आकर CM संवाद न रोकें 

किरोड़ी ने कहा कि राजनीति में संवाद की कमी एक बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकती है और फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल और उनके बीच संवाद नहीं हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kirodi Lal Meena: राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को कहा कि सीएम या किसी नेता को कोई अधिकारी या कोई भी व्यक्ति अगर किसी के खिलाफ भड़काता है, तो पहले उन्हें उस व्यक्ति से संवाद करना चाहिए और मामले को समझने की कोशिश करनी चाहिए.

मीणा ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री भजनलाल से संवाद की अपील करते हुए कहा कि उन्हें हम लोगों से बात करनी चाहिए, मुलाकात करनी चाहिए और हम इसका एक्सप्लेनेशन देंगे. किसी के बहकावे में आकर बिना मुलाकात किए या बिना संवाद किए किसी के खिलाफ बात करना गलत है.

Advertisement

उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए यह भी कहा कि राजनीति में संवाद की कमी एक बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकती है और फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल और उनके बीच संवाद नहीं हो रहा है. 

Advertisement

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक संस्था हैं और उन्हें अपमानित करना, देश का अपमान करने जैसा है. राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बदनामी करने का काम करते हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देते हैं. यह बहुत गलत है. वह एक दल के नेता होने के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भी हैं. उन्हें यह सोचना चाहिए कि देश और प्रधानमंत्री का सम्मान रखना उनकी भी जिम्मेदारी है."

Advertisement

मुख्यमंत्री के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है - किरोड़ी 

इससे पहले बुधवार को किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ कथित मनमुटाव को स्पष्ट किया था. उन्होंने दावा किया था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी उनके और सीएम के बीच गलतफहमी और दिक्कत पैदा करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने सवाल किया था कि आखिर सीएम उनसे क्यों नहीं मिलना चाहते. हमारे रिश्ते में कोई खटास नहीं है, लेकिन यह अधिकारी कौन हैं, जो हमारे रिश्ते में गलतफहमी और समस्याएं पैदा कर रहे हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की कि वह यह जानने की कोशिश करें कि कौन अधिकारी उनके और सीएम के बीच झगड़ा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: डोटासरा ने राहुल गांधी से कहा, 'कुछ नेताओं की जेब से पार्टी को निकालिये' ; दिल्ली में आज हुई हाई प्रोफाइल मीटिंग