Govind Singh Dotasara Met Rahul Gandhi: उप चुनाव में सात में छह सीटों पर हार के बाद राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. यही वजह है की राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात की. इस दौरान राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी साथ रहे.
संगठन की गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई
बैठक में राजस्थान में उप चुनाव में हार के कारणों सहित विभिन्न मुद्दों पर मंथन हुआ है. साथ ही कांग्रेस संगठन और उसकी गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में राजस्थान कांग्रेस में बदलाव,निष्क्रिय नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दिल्ली दौरे पर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात #TikaRamJully | #GovindSinghDotasra pic.twitter.com/Jucv3avFTg
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 5, 2024
''निष्क्रिय नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन लेना होगा''
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फीडबैक देते हुए कहा की राजस्थान में कांग्रेस में कई नेता अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. ऐसे नेताओं की जेब से पार्टी को निकालना होगा. निष्क्रिय नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन लेना होगा. चाहे कितना ही बड़ा नेता हो अगर पार्टी के लिए सक्रिय तौर पर काम नहीं करेगा तो फिर पार्टी मैं उसके लिए जगह नहीं होनी चाहिए. प्रदेश संभाग जिला और ब्लॉक स्तर पर बहुत सारे युवा पार्टी में मेहनत से काम कर रहे हैं पार्टी में ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदारियाँ देनी होगी.
प्रभारी रंधावा भी रहे मौजूद
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी संगठनात्मक गतिविधियों में सरकार को घेरने के लिए जनता से जुड़े मुद्दों के आधार पर आने वाले दिनों की रणनीति के बारे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अवगत कराया. बैठक में राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने संगठन को मज़बूत करने के लिए कई ज़रूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में ढाई साल के मनन को ढूंढ रहे SP और SSP समेत 120 पुलिसकर्मी, सैंकड़ों CCTV फुटेज खंगाले जा रहे