Om Birla Son-in-Law Anish Rajani: कौन हैं अनीश राजानी, जिनसे हुई ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी, सोशल मीडिया पर चल रहे दावे कितने सच?

Anish Rajani Profile: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने बचपन के दोस्त अनीश राजानी से शादी कर ली है. अनीश को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावें किए जा रहे हैं. जानिए कौन हैं ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Om Birla Son-in-Law Anish Rajani: बेटी अंजलि और दामाद अनीश के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला.

Om Birla Son-in-Law Anish Rajani: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि शादी के बंधन में बंध गई हैं. अंजलि ने बचपन के दोस्त अनीश राजानी से शादी की. आज 13 नवंबर को कोटा में इनकी वेंडिग रिसेप्शन में कई वीआईपी गेस्ट पहुंचने वाले हैं. ओम बिरला के दामाद को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के कई पोस्ट में ओम बिरला के दामाद अनीश को मुस्लिम बताया जा रहा है. हालांकि यह गलत है. ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी सिंधी हैं. उनका कोटा में कारोबार चलता है.   

एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे अनीश और अंजलि

अनीश राजानी का परिवार ऑयल बिजनेस से जुड़ा हैं. ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश स्कूल में साथ पढ़ा करते थे. तभी से दोनों की दोस्ती है. यह दोस्ती आगे चल कर प्यार में बदली और अब रिश्तेदारी में. दोनों परिवार की रजामंदी से ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश राजानी की शादी हुई. 

Advertisement
ओम बिरला के दामाद अनीश के पिता नरेश राजानी की गिनती कोटा के प्रखर हिंदूवादी उद्योगपति के रूप में होती है. अनीश के पिता नरेश राजानी मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्मोत्थान कार्यों के लिए विख्यात हैं.

देवउठनी एकादशी पर हुई शादी, आज रिस्पेशन

बताया गया कि 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी के शुभ मौके पर अंजलि बिरला और अनीश राजानी की शादी की रस्‍में बूंदी के जीएमए टाउनशिप और कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर हुई हैं. 13 नवंबर को जीएमए टाउनशिप में आशीर्वाद समारोह रखा गया है, जिसमें राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री समेत कई मंत्री-विधायक पहुंचने वाले हैं. 

Advertisement

Advertisement

5 कंपनियों के निदेशक हैं ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी

ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी वर्तमान में 5 कंपनियों से जुड़े हैं. ये कंपनियां है- रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड. अनीश इन सभी कंपनियों के निदेशक हैं.

अंजलि और अनीश की शादी के वीडियो हो रहे वायरल

मिली जानकारी के अनुसार अनीश की इन सभी कंपनियों की कुल चुकता पूंजी ₹2,300,000.00 है. अंजलि और अनीश की शादी के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिसमें दोनों शादी के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में ओम बिरला के साथ दोनों नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - ओम बिरला की IAS बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे 2 राज्यों के सीएम, इन नेताओं की मौजूदगी भी खींचेगी ध्यान