ओम बिरला ने बाबा रामदेव समाधि स्थल पर की पूजा, मेला व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Om Birla Ramdevra Visit: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की. साथ ही मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओम बिरला का स्वागत करते लोग

Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) अपने एक दिवसीय दौरे पर रामदेवरा (Ramdevra) पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा रामदेव समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की. वह शाम 3:00 बजे रामदेवरा पहुंचे और करीब डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए समाधि स्थल तक गए. समाधि स्थल पर उन्होंने मखमली चादर, काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री और पतासा का प्रसाद चढ़ाकर देश में खुशहाली की कामना के लिए विशेष पूजा की.

बाबा रामदेव के समाधि स्थल की पूजा

अपनी निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे के विलंब से ओम बिरला रामदेवरा पहुंचे, जहां हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री बाबूलाल नागर, पोकरण विधायक प्रताप पुरी महाराज, बाड़मेर सांसद उमेद राम बेनीवाल और अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बाबा रामदेव समाधि समिति के पुजारी अरुण छगानी द्वारा ओम बिरला को विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई.

ओम बिरला का हुआ भव्य स्वागत

इसके बाद, ओम बिरला बाबा रामदेव समाधि स्थल द्वारा संचालित भोजनशाला भी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्वयं अपने हाथ से प्रसाद ग्रहण कर रहे भक्तों को भोजन परोसा. उनके रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.

ओम बिरला ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

समाधि समिति के गादीपति राव भोम सिंह ने उन्हें माला, साफा और शाल पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही बाबा रामदेव की प्रतिमा भी भेंट की. इस दौरान, बाबा रामदेव का भादवा मेला पूरे उत्साह के साथ चल रहा था, जिसमें ओम बिरला ने मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कतार में लगे श्रद्धालुओं की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 7 दिन के दौरे पर कोटा पहुंचे ओम बिरला, हितकारी शिक्षण समिति के वार्षिक अधिवेशन में हुए शामिल

Rajasthan: "हाकिम बदलता है, हुक्म नहीं", मदन राठौड़ के नए जिलों वाले बयान पर गहलोत के पूर्व मंत्री का पलटवार

Advertisement
Topics mentioned in this article