Sachin Pilot News: अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर बोले पायलट 'इनकी सरकार अल्पमत में है इसलिए....''

मुझे ऐसा लगता है जो यह अल्पमत की सरकार है इनको जो जनादेश मिला है उसकी पीड़ा इनको अभी भी है. इसी वजह से ये लोग बौखलाए हुए हैं. उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र में इनको जो नुकसान हुआ है. इसलिए राहुल गांधी जी को ये लोग टारगेट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sachin Pilot News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय टोंक दोरे पर रहे. जहां उन्होंने एक निजी स्कूल का उद्घाटन करने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं सुनीं. टोंक में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने राहुल गांधी के लिए अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयान की निंदा की. 

पायलट ने कहा कि राहुल गांधी पर सदन में हमले बोले गए इसका मुझे दुःख है. उन्होंने कहा कि धर्म और समाज की बात करना संसदीय प्रणाली में शोभा नही देता. मुझे ऐसा लगता है जो यह अल्पमत की सरकार है इनको जो जनादेश मिला है उसकी पीड़ा इनको अभी भी है. इसी वजह से ये लोग बौखलाए हुए हैं. उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र में इनको जो नुकसान हुआ है, इसलिए राहुल गांधी जी को ये लोग टारगेट कर रहे हैं. सदन में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह निंदनीय है.

Advertisement

'कांग्रेस सब को साथ लेकर चलती है'

खिलाड़ी राम बैरवा के बीजेपी से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि जो वहां गए हैं वह उस सिस्टम में फिट नहीं बैठ पाएंगे. क्योंकि सबको साथ लेने की विचारधारा सिर्फ कांग्रेस पार्टी में है. वहीं पायलट ने शांति धारीवाल द्वारा विधानसभा में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के सवाल पर कहा कि धारीवाल जी ने माफी मांग ली है. स्पीकर साहब ने जो संज्ञान लेना था वह ले लिया है. लेकिन में आज भी इस बात पर कायम हूं कि कोई भी व्यक्ति हो किसी भी दल का हो किसी भी पार्टी का हो अशोभनीय भाषा, शब्दावली का चयन बहुत महत्वपूर्ण है. 

Advertisement

'उपचुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत का किया दावा'

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रदेश में देवली-उनियारा विधानसभा सीट सहित पांच सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि हम प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. वहीं युवाओं के टिकिट वितरण में भूमिका के सवाल पर पायलट ने कहा कि टिकिट देने का काम कांग्रेस की कमेटी करेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जवानों पर लगा आर्मी का सामान बेचने का आरोप, सेना ने दुकान से जब्त किया; पांच जवानों पर मामला दर्ज