Sri Ganganagar News: भारतीय सेना ने आर्मी से जुड़े इंजीनियर और आयुध भंडार डंप के सामान को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से एक सिविल दुकान से बरामद किया है. इस मामले में सेना ने आर्मी के पांच जवानों और दो सिविल ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
सूरतगढ़ आर्मी कैंट के 25 मराठा इनफेन्ट्री सीओ बालकृष्ण हदगल ने सूरतगढ़ सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आर्मी के पांच जवानों और दो सिविल ठेकेदारों ने मिलीभगत कर सेना के इंजीनियर और आयुध भंडार डंप के सामान को सिविल दुकान पर बेच दिया.
हदगल ने बताया कि सीजीआई शीट्स, बार्वेड वायर रोल्स, लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट और जेरिकन्स जैसे इंजीनियर स्टोर सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन के निकट इंजीनियर और ऑर्डनेंस स्टोर डंप में रखे गए हैं. इनमें से कुछ स्टोरों को अनुपयोगी घोषित कर दिया गया था और उन्हें गैरीसन इंजीनियर पार्क सूरतगढ़ में लोहे के स्क्रैप के रूप में जमा किया जाना था.
सेना के जवानों ने बेच दिया सामान
इन भंडारों को 9 जून 2022 से 14 जून 2022 के बीच और उसके बाद 29 जून 2022 से 14 जुलाई 2022 के बीच इंजीनियर और आयुध भंडार डंप से बाहर निकाला गया था. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई 2022 को उन्हें सूचना मिली कि डंप से निकला कुछ सामान सूरतगढ़ के सामान्य बाजार में अवैध रूप से बेचा जा रहा है. इस बारे में जांच की गई तो पता चला कि सेना के जवानों द्वारा सिविल ठेकदारों को इंजीनियर और ऑर्डनेंस स्टोर डंप से निकाले गए सामान को बेचान कर दिया गया और बाद में यह सामान बाजार में पहुंच गए.
सेना द्वारा विस्तृत जांच और पूछताछ पर को इंजीनियर और आयुध भंडार डंप, सूरतगढ़ और गैरीसन इंजीनियर, इंजीनियर पार्क, सूरतगढ़ के प्रभारी इंजीनियर स्टोर की अवैध बिक्री और हेराफेरी के लिए दोषी पाए गए.
इन सामान का किया बेचान
उन्होंने बताया कि इन सभी ने मिलकर अवैध तरीके से आर्मी केंट सूरतगढ़ से दिनांक 09 जून से 2022 से 14 जून 2022 तक लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट 100, नालीदार जस्ती लोहा 100, लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट (6 लंबा) 500, कांटेदार तार रोल 50, जेरिकन (35 लीटर) 425, जेरिकन (30 लीटर) 210, 1630 मिमी के मध्यम से स्टील की छत 100 पीतल धारक 150 का अवैध तरीके से बेच कर भारतीय आर्मी के समान को अपने कब्जे से अवैध तरीके से बेचान कर अमानत में खयानत कर हानि पहुंचाई है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर की धारीवाल कॉर्प लिमिटेड कंपनी IPO के साथ ही NSE SME एक्सचेंज में हुई सूचीबद्ध