Ahmedabad Plane Crash: फादर्स डे पर पिता का फटा कलेजा, DNA के जरिए हुई शुभ-शगुन की पहचान; बच्चों का करेंगे अंतिम संस्कार

Udaipur news: उदयपुर के सहेली नगर निवासी मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के दो बच्चे शगुन और शुभ के शवों को पिता के डीएनए मिलान के बाद सौंपा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शगुन और शुभ( उदयपुर मार्बल व्यापारी के बच्चे)
NDTV

Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश साल 2025 के सबसे भयंकर और दर्दनाक हादसों में से एक है. जिसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया. कोई पहली बार अपने पति से मिलकर अपनी नई दुनिया की शुरूआत करने की ओर कदम बढ़ा रही थी. तो कुछ छुट्टिया मनाने के लंदन जा रहे  थे, जो उनका आखिरी सफर साबित हुआ. 243 यात्रियों से भरे एयर इंडिया के क्रैश हुए विमान में राजस्थान की 14 जिंदगियां खत्म हो गई. जिसमें से कुछ की बॉडी को उनके परिवार वालों को भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के उदयपुर के सहेली नगर निवासी मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के दो बच्चे शगुन और शुभ के शवों को पिता के डीएनए मिलान के बाद सौंपा गया. आज यानी फादर्स डे पर मिले दोनों बच्चे के शवों को देखकर पिता संजीव का हल बुरा है.  

अहमदाबाद में किया जाएगा दोनों का अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों, बेटी शगुन और बेटे शुभ का अंतिम संस्कार आज यानी रविवार को दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के थलतेज स्थित मोक्षधाम में किया जाएगा.  बताया जा रहा है कि शुभ और शगुन के डीएनए की पहचान एक दिन पहले ही हुई थी. दोनों के दादा का घर थलतेज इलाके में है और वहीं पर उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फादर्स डे पर पिता की मौजूदगी में अपने बच्चों का अंतिम संस्कार होगा, ये सोचकर ही परिवार सदमे में है. पिता संजीव मोदी और मां श्वेता मोदी अपने दोनों बच्चों की मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं. वे हादसे वाले दिन से ही उदयपुर में हैं.

पिता के व्यापार को आगे बढ़ा रहे थे दोनों

बता दें कि शुभ ने लंदन से ही इंजीनियरिंग की थी, शगुन ने एमबीए कर रखा था. वे अपने पिता का मार्बल व्यापार संभाल रहे थे. तो वहां उसके कई दोस्त थे. इसलिए शुभ और शगुन, दोनों भाई बहन अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लंदन जा रहे थे. इससे पहले ही यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी सबसे पहले शुभ और शगुन की दादी को टीवी समाचार के जरिए जानकारी मिली. फिर सभी को बताया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: उम्मेद सागर पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी, हाईकोर्ट से याचिका खारिज