भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर राजस्थान को क्या-क्या मिलेगी सौगात? 12 से 17 दिसंबर तक मेगा शो

Bhajanlal Sharma Government: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल का कार्यकाल 15 दिसंबर को पूरा होगा. इस मौके पर 12 से 17 दिसंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Bhajanlal Sharma Government One Year: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल का कार्यकाल जल्द पूरा होने वाला है. पिछले साल 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा सरकार का गठन हुआ था. राजस्थान में राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इससे पहले राइजिंग राजस्थान समिट का भी आयोजन होगा. इन दोनों आयोजनों से राजस्थान को कई बड़ी सौगात मिलने वाली है. बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित एक उच्चस्तरीय मीटिंग को संबोधित किया. 

अधिकारियों को तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश 

बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और सरकार किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं के सशक्तिकरण व कल्याण के लिए समर्पित है. शर्मा ने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया.

Advertisement

एक साल का लेखा-जोखा जनता से सामने रखेगी सरकार

शर्मा ने राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रख रही है.

Advertisement

लाभार्थी और आमजन की सुविधा का रखें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसंबर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों एवं आमजन की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

Advertisement

युवाओं के लिए रोजगार उत्सव का होगा आयोजन

शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग अपनी प्रत्येक गतिविधि के लिए जिम्मेदारी तय करे तथा उनकी लगातार समीक्षा भी करे ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से आयोजित हो सके. मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा.

रोजगार उत्सव में 1.5 लाख युवा होंगे लाभान्वित

उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव से लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे और उन्हें इस मौके पर नियुक्ति पत्र तथा नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी. शर्मा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भर्तियों की विज्ञप्तियों में तेजी लाई जाए.

एक लाख महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

सीएम शर्मा ने बैठक में कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार निर्णय लिए हैं, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ‘लखपति दीदी' पहल से लाभान्वित एक लाख महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले सीएम भजनलाल ने 9 नई नीतियों का किया अनावरण