ऑनलाइन गेम की लत ने किशोर को बना दिया अपराधी, पैसों के लिए ले ली महिला की जान

सब्ज़ी बेचने वाली महिला का स‍िर पत्थर से कुचल द‍िया. चांदी के कड़े और चेन लूटकर फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑनलाइन गेम की वजह से एक किशोर ने महिला की हत्या कर दी. (फाइल फोटो)

बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव में ऑनलाइन गेम के चक्कर में एक नाबालिग ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. पैसों की जरूरत ने उसे इतना अंधा बना दिया कि उसने गांव की महिला मंगली पत्नी प्रभुलाल की बेरहमी से हत्या कर दी.

 दुकान बंद करके लौट रही थी 

8 सितम्बर की रात मंगली अपनी सब्ज़ी की दुकान बंद कर घर लौट रही थी. रास्ते में नाबालिग ने पैसे छीनने की कोशिश की, पर पहचान लिए जाने पर उसने वहीं पड़ा पत्थर उठाकर महिला के सिर पर वार कर दिया. खून से लथपथ महिला की लाश अगली सुबह खेत में मिली.

ऑनलाइन गेम का आदी था 

पुलिस की तेज़ी से की गई जांच में घटनास्थल पर मिली पीले रंग की धातु की चेन अहम सुराग साबित हुई. चेन की पहचान से हत्यारे तक पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि वह ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और पैसों के लिए यह जघन्य अपराध किया.

चांदी के कड़े उतारकर फरार 

नाबालिग ने महिला के हाथों से करीब 150 ग्राम चांदी के कड़े भी उतार लिए थे और उन्हें घर के पास गड्ढे में छुपा दिया. पुलिस ने बरामदगी कर ली है. और आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आमेर महल में हाथ की सवारी फिर से बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू