अफीम बुवाई के लिए लाइसेंस वितरण की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

आपको बता दें इस वर्ष अफीम बुवाई के लिए लाइसेंस वितरित करने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. जिसमें किसानों को लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना है. इसके बाद विभाग की वेबसाइड पर प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक चित्र

जिले में अफीम खेती के लिए नारकोटिक्स विभाग की ओर से लाइसेंस वितरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही किसान भी खेत तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं दूसरी ओर जिले में बीते वर्षों में 1998-99 के बाद से विभिन्न कारणों से कटे लाइसेंस भी मिले हैं. जो सीपीएस पद्धति में दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही बीते वर्ष कम औसत देने वाले किसानों को भी सीपीएस में लाइसेंस मिल रहे हैं. ऐसे में इस वर्ष फसल में चीरा लगाने वाले लाइसेंस की संख्या कम हुई है. जबकि सीपीएस पद्धति में अफीम लाइसेंस की संख्या बढ़ी है.

नारकोटिक्स विभाग की ओर से बीते सालों में कुल  8 हजार 472 लाइसेंस दिए गए थे. इसमें सीपीएस पद्धति के 1766 लाइसेंस दिए गए थे. वहीं इस बार विभाग की ओर से कुल 9 हजार 175 लाइसेंस वितरित किए जा रहे है. इसमें चीरा लगाने के लाइसेंस 6 हजार 314 है. जबकि सीपीएस के तहत 1 हजार 838 लाइसेंस पिछले वर्ष के है. जबकि नए मिले लाइसेंस 1 हजार 23 है. ऐसे में सीपीएस के तहत कुल 2 हजार 861 लाइसेंस दिए जाने है, इसके तहत प्रक्रिया जारी है.

Advertisement

लाइसेंस वितरण में सीपीएस पद्धति होगी लागू 

विभाग की ओर से इस वर्ष नए दिए जा रहे लाइसेंस में सीपीएस पद्धति लागू होगी. इसके तहत वर्ष 98-99 से अब कटे लाइसेंस को पात्रता की श्रेणी में आने वालों को लाइसेंस दिए जा रहे है. जिले में एक हजार 23 किसानों को लाइसेंस मिले है. इसमें प्रतापगढ़ खंड में 776 जबकि छोटीसादड़ी खंड में 247 किसानों को लाइसेंस मिलेंगे.

Advertisement

गौरतलब है प्रतापगढ़ जिले में नारकोटिक्स विभाग की ओर से दो खंड बनाए गए हैं, जिसमें एक खंड प्रतापगढ़ है. जिसमें प्रतापगढ़, अरनोद और पीपलखूंट के किसानों को शामिल किया गया है. इस वर्ष खंड प्रथम में चीरा लगाने के कुल 3 हजार 98 लाइसेंस दिए गए हैं. जबकि सीपीएस के तहत 1 हजार 979 लाइसेंस दिए जा रहे हैं. इसी प्रकार छोटीसादड़़ी खंड में कुल 3216 लाइसेंस चीरा लगाने के दिए जा रहे हैं.  वहीं सीपीएस के तहत कुल 889 लाइसेंस दिए जा रहे है.

Advertisement

बुवाई के लिये होगी ऑनलाईन लाइसेंस वितरण की प्रक्रिया

आपको बता दें इस वर्ष अफीम बुवाई के लिए लाइसेंस वितरित करने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. जिसमें किसानों को लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना है. इसके बाद विभाग की वेबसाइड पर प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. वहीं मैसेज भी किसानों के मोबाइल में पहुंचाए जा रहे है. हालांकि अंतिम लाइसेंस विभाग की ओर से स्पष्ट कर दिया जाएगा. प्रक्रिया के लिए अगले सप्ताह तक प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद है.