RPSC की 2026 की पहली परीक्षा में मात्र 6% ने दिया पेपर, 4221 में से 3966 अभ्यर्थी नहीं आए

RPSC के उपस्थिति रिकॉर्ड के अनुसार अजमेर जिले में कुल 4221 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से मात्र 255 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे
NDTV

राजस्थान में आज इस साल 2026 की पहली राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. रविवार, 11 जनवरी डिप्टी कमांडेंट (होमगार्ड विभाग) भर्ती के लिए परीक्षा हुई. लेकिन, अजमेर में इस परीक्षा में बहुत कम अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है. अजमेर जिले में मात्र 6 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गई. इसके लिए अजमेर शहर में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

RPSC के उपस्थिति रिकॉर्ड के अनुसार अजमेर जिले में कुल 4221 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से मात्र 255 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 3966 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 

उपस्थिति कम रहने की वजह

इस भर्ती परीक्षा में कुल चार पद शामिल हैं, जिनमें से तीन पद बैकलॉग के हैं. इनमें दो पद अनुसूचित जाति (SC) और एक पद अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी का है, जबकि केवल एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सामान्य श्रेणी का है. जानकारी के अनुसार ये बैकलॉग पद वर्ष 2014 की भर्ती से जुड़े हुए हैं, जिन्हें दूसरी बार कैरी फॉरवर्ड किया गया है. 

जानकारों का मानना है कि पदों की संख्या बेहद कम और अधिकांश पद आरक्षित श्रेणी के होने के कारण सामान्य श्रेणी के कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में रुचि नहीं दिखाई, जिससे उपस्थिति पर सीधा असर पड़ा.

Advertisement

RPSC और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा में कम उपस्थिति का एक बड़ा कारण निःशुल्क आवेदन प्रक्रिया भी रही. आवेदन शुल्क न होने के कारण बड़ी संख्या में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों ने भी फॉर्म भर दिया, लेकिन बाद में परीक्षा देने नहीं पहुंचे. 

परीक्षार्थियों को पूरी सुरक्षा जांच के बाद जाने दिया गया
Photo Credit: NDTV

शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया गया और मेटल डिटेक्टर सहित आधुनिक उपकरणों से सघन जांच की गई. अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, हालांकि कम उपस्थिति RPSC की इस पहली 2026 भर्ती परीक्षा की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी रही.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

राजस्थान के 9.54 लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिक्षक भर्ती परीक्षा में RPSC लाया नया नियम- जानिए क्या है बदलाव

राजस्थान के करीब 25 लाख युवाओं को इन 4 एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार, आलोक राज का जवाब- "नो रघुकुल रीत एंड ऑल"

Advertisement

LIVE TV देखें