कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है, राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की चेयरपर्सन ने क्यों ऐसा कहा

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं टिकटों से लेकर गठबंधन तक को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
स्क्रीनिंग कमिटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल

Rajasthan Congress Screening Meeting: राजस्थान कांग्रेस न आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस टिकट से लेकर गठबंधन और विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को दोहराने की गलती न हो इस सारी बातें तय कर रही है. क्योंकि कांग्रेस में टिकट से लेकर गठबंधन का फैसला आलाकमान करेगी. हालांकि, कांग्रेस का पूरा महकमा अब मानने लगा है कि राजस्थान में हार की एक बड़ी वजह अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तकरार है. 

बता दें, कांग्रेस की लोकसभा स्क्रीनिंग कमिटी बैठक के बाद एक सवाल पर कमिटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है, दूसरा उसे हराने वाला कोई नहीं है. अब उनके इस बयान को गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रहे तकरार से जोड़ा जा रहा है.

गहलोत और पायलट को राजस्थान से दूर करने का कारण

स्क्रीनिंग कमिटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल के बयान कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है. इस बयान से साफ हो गया है कि पार्टी के अंदर गहलोत और पायलट के तकरार को खत्म करने पर बड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. शायद इसी लिहाज से अशोक गहलोत और सचिन पायलट को राजस्थान से दूर करने का फैसला लिया गया. दोनों को ही केंद्रीय नेतृत्व में शामिल किया और दोनों को ही अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. 

बता दें, राजस्थान की राजनीति में गहलोत और पायलट की लड़ाई जग जाहिर है. दोनों के बीच कई बार बड़ी तकरार हो चुकी है और केंद्रीय नेतृत्व को इसे सुलझाने के लिए आगे आना पड़ा. हालांकि यह तकरार खत्म नहीं हुई है. इन दोनों की लड़ाई का खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा. 

Advertisement

कमिटी की बैठक में क्या हुआ

कमिटी की बैठक के बाद रजनी पाटिल ने बताया कि लोकसभा के लिए टिकट और गठबंधन पर बोलना अभी जल्दीबाजी होगी. क्योंकि सारी चीजें रिपोर्ट भेजने के बाद आलाकमान से तय होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में हर पहलु पर बात की जा रही है. जब पूरी बात होगी तो हम मीडिया में भी इस बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. यह उत्साह हमें लोकसभा चुनाव में मदद देगी.

इसी दौरान रजनी पाटिल से बज पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एकजुट न होना हार का कारण है. तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कांग्रेस ही हराता है दूसरा उसे कोई हरा नहीं सकता है. अगर हमें जीत हासिल करनी है तो हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और चुनाव मैदान में उतरना होगा.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में हैकरों का आतंक, अब पूर्व लूणी विधायक के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुआ अश्लील वीडियो

Topics mentioned in this article