Rajasthan Cabinet Minister List 2023: राजस्थान में भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल गठन पर बना सस्पेंस आज समाप्त हो गया है. जयपुर स्थित राजभवन में शनिवार दोपहर 3:15 बजे से राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इस बार मंत्रिमंडल में कुछ नए और अनुभवी विधायकों के चेहरे शामिल किए गए हैं. बीजेपी से इस बार 9 महिला विधायक जीत कर विधानसभा पहुंची हैं. मगर इनमें से सिर्फ दो को ही मंत्री पद दिया गया है.
भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में इस बार केवल दो महिलाओं को मंत्री पद दिया गया है. जिनमें एक तो दीया कुमारी हैं, जिन्होंने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. आज राजस्थान कैबिनेट में दूसरी महिला मंत्री के रूप में डॉ. मंजू बाघमार ने शपथ ली है. आइए जानते हैं कौन हैं मंजू बाघमार...
मंजू बाघमार नागौर जिले की जायल विधानसभा से विधायक चुनी गई हैं. डॉ. मंजू बाघमार साल 2013 से 2018 तक जायल की विधायक रह चुकी हैं. वह दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई है. इसके अलावा मंजू बाघमार प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नागौर की जिलाध्यक्ष व प्रोफेसर अधिष्ठाता छात्र कल्याण (सुखाड़िया विश्वविद्यालय) रही हैं.
जायल विधानसभा बनी थी हॉट सीट
बता दें कि जायल सीट विधानसभा में एक हॉट सीट के रूप में फेमस हुई थी क्यों कि वहां पर देवरानी-जेठानी डॉ. मंजू मेघवाल व डॉ. मंजू बाघमार आमने-सामने थीं. देवरानी-जेठानी की यह जोड़ी पहले भी एक दूसरे को पूर्व में चुनाव हरा चुकी है.
देवरानी-जेठानी लड़ीं आमने-सामने
दरअसल नागौर जिले की जायल सीट से चुनाव लड़ीं देवरानी-जेठानी अजमेर जिले की बेटियां हैं. इनका ससुराल नागौर जिले की जायल तहसील के गांव सोनेली में है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मंजू मेघवाल का पीहर अजमेर के पुष्कर और भाजपा उम्मीदवार डॉ. मंजू बाघमार का पीहर अजमेर के ब्यावर में है. अजमेर-नागौर दोनों ही पड़ोसी जिले है.
जायल सीट का इतिहास
नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2008 में अस्तित्व में आई थी. तब से इन्हीं देवरानी जेठानी का कब्जा है. साल 2008 व 2013 में कांग्रेस की मंजू मेघवाल जीतीं, जबकि 2013 के चुनाव में मंजू बाघमार ने बाजी मारी थी.
मंजू बाघमार का जीवन परिचय
मंजू बाघमार (51 वर्षीय) के पति का नाम रघुराम है. मंजू भी जायल की दो बार विधायक रह चुकी हैं. इसके अलावा वह प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, प्रोफेसर, नागौर भाजपा जिलाध्यक्ष व अधिष्ठाता छात्र कल्याण सुखाड़िया विश्वविद्यालय रही हैं. साल 3 अप्रैल 1970 को अजमेर के ब्यावर में जन्मी डॉ. मंजू बाघमार की शादी 25 मई 1994 को रुघाराम के साथ हुई थी. इनके एक बेटा व एक बेटी है. मंजू बाघमार के पिता का नाम विशनलाल व मां का नाम गुलाब देवी है.