Gopalpura Sarpanch Savita Rathi honored in Delhi: केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के विज्ञान भवन में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान आयोजित हुआ. इस राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में पंचायत में नवाचार करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है. इसमें एक नाम सविता राठी का भी है. राजस्थान (Rajasthan) की एकमात्र महिला सरपंच गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी का सम्मान हुआ. वह चूरू जिले के सुजानगढ़ में गोपालपुरा (Gopalpura) ग्राम पंचायत की सरपंच हैं. उन्हें अपनी पंचायत में बेहतरीन काम के लिए यह सम्मान दिया गया.
विकास कार्य और नवाचारों पर मिला सम्मान
दिल्ली में सम्मानित हुई गोपालपुरा की सरपंच ने पंचायत के समग्र विकास में काफी योगदान दिया है. गांव की दशा-दिशा बदलने के लिए उन्होंने कई नवाचार भी किए. समारोह में केंद्रीय पंचायत मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि देश को संवारने में महिला नेत्रियों की अत्यधिक आवश्यकता है, जिन्हें देश के पटल पर लाना उनकी प्राथमिकता है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने युवा मामले और खेल केंद्रीय मंत्री रक्षा खड़से को रोल मॉडल बताया, जिन्होंने सरपंच भी रह चुकी हैं.
1500 जनप्रतिनिधियों ने देखी गोपालपुरा पर बनी लघु फिल्म
कार्यक्रम में गोपालपुरा के विकास कार्य और नवाचारों पर फिल्म भी प्रदर्शित की गई. करीब 3 मिनट की इस लघु फिल्म को देशभर से आए पंचायत राज के 1500 जनप्रतिनिधियों ने भी देखा. सम्मानित होने के बाद सरपंच सविता राठी ने मंच से बोलते हुए बताया कि सामुदायिक सहभागिता से ही किए जाने वाले कार्य सफल होते हैं.
विकास कार्यों के लिए राठी ने बनाया मास्टर प्लान
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए अपनी कार्ययोजना भी बताई. राठी ने बताया कि एक मास्टर प्लान बनाकर पंचायत के विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल ने कहा कि पंचायत ही लोकतंत्र की सशक्त आधारभूत व्यवस्था का पालन करती है, जहां व्यक्ति को देखकर चयन होता है.
यह भी पढ़ेंः "ERCP के नाम पर जमीनों को कौड़ियों के भाव बेचा गया", कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप