"भाई को खोने का दर्द अब भी चुभ रहा,  लेक‍िन 'ऑपरेशन स‍िंदूर' से म‍िला सुकून", नीरज उधवानी के भाई का छलका दर्द  

पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी के बड़े भाई की मौत हो गई थी.  अब भारतीय सेना के 'ऑपरेशन स‍िंदूर' पर नीरज के भाई की प्रत‍िक्रिया सामने आई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंक‍ियों ने जयपुर के नीरज को गोल‍ियों से भून डाला था. (फाइल फोटो)

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के बड़े भाई क‍िशोर उधवानी ने  'ऑपरेशन सिंदूर' पर मीडिया से कहा, "थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन जो चला गया, वो वापस नहीं आएगा. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे हमले दोबारा न हों.  टीवी पर देखा कि आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया, जिससे दिल को कुछ सुकून मिला है."

आतंकी 22 लोगों को भून द‍िया था 

22 अप्रैल की दोपहर हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.  जान गंवाने वालों में जयपुर के नीरज उधवानी भी शामिल थे, जो अपनी पत्नी आयुषी के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे.  आतंकियों ने नीरज पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे उनका पूरा परिवार उजड़ गया. 

Advertisement

नीरज का पर‍िवार गम से नहीं उबर पाया 

नीरज को खोने के ग़म से परिवार अब तक उबर नहीं पाया है.  उनके भाई किशोर कहते हैं, "भाई को खोने का दर्द अब भी सीने में शूल की तरह चुभता है.  हालांकि, भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइलों से जो कार्रवाई की, उससे थोड़ा सुकून जरूर मिला है. "

Advertisement

दुबई में सीए थे, नीरज उधवानी

नीरज उधवानी दुबई में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्यरत थे.  16 अप्रैल को एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए वह चंडीगढ़ आए थे.  इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर चले गए.  22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. जब हमला हुआ, उस वक्त उनकी पत्नी आयुषी भी उनके साथ थीं. उन्होंने बताया गया कि आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा, फिर पत्नी को अलग किया और नीरज को गोली मार दी. 

Advertisement

2023 में हुई थी शादी

नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी से हुई थी.  वह कश्मीर से लौटकर फिर से दुबई जाने वाले थे.  उनके पिता का निधन करीब दस साल पहले हो चुका था.  पत्नी आयुषी के सामने ही नीरज को गोलियां मारी गईं, और वह बेबस होकर यह मंजर देखती रहीं. 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान में कई ट्रेनें प्रभाव‍ित, सफर करने से पहले देखें ल‍िस्‍ट