विज्ञापन

भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान में कई ट्रेनें प्रभाव‍ित, सफर करने से पहले देखें ल‍िस्‍ट

राजस्थान में पाकिस्तानी हमले और सुरक्षा को देखते हुए 4 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा ट्रेनें भी प्रभाव‍ित हुई हैं.

भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान में कई ट्रेनें प्रभाव‍ित, सफर करने से पहले देखें ल‍िस्‍ट
भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान में कई ट्रेनें भी प्रभाव‍ित हुई हैं. (फाइल फोटो)

भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान कई ट्रेनें प्रभाव‍ित हुई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलसेवाएं आंशिक रद्द-रीशड्यूल और रेगुलेट रहेंगी. 

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12468, जयपुर - जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान है  वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
  2. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर - जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी.  अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर - बीकानेर  के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर -जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को  बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी. 
  2. गाडी संख्या 74840, बाड़मेर - भगत की कोठी  रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को  बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी. 
  3. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर - काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर 07:30 बजे प्रस्थान करेगी. 

रेगूलेट रेलसेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी - बाडमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा बाड़मेर दिनांक 09.05.25 को 07:30 बजे तक पंहुचेगी. 
  2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली - जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 08.05.25 को दिल्ली से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 07:00 बजे तक पंहुचेगी. 
  3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम - जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 06:30 बजे तक पंहुचेगी. 

रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

  1. गाडी संख्या 14895, भगत की कोठी  - बाड़मेर रेलसेवा दिनांक  09.05.25 को रद्द रहेगी. 
  2. गाडी संख्या 14896, बाड़मेर - भगत की कोठी  रेलसेवा दिनांक  09.05.25 को रद्द रहेगी. 
  3. गाडी संख्या 04880, मुनाबाव – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक  09.05.25 को रद्द रहेगी. 
  4. गाडी संख्या 54881, बाड़मेर - मुनाबाव रेलसेवा दिनांक  09.05.25 को रद्द रहेगी. 

यह भी पढ़ें: पाक‍िस्‍तान हमले के बीच राजस्‍थान में हाईअलर्ट, स्‍कूल-कॉलेज बंद; मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

ये वीड‍ियो भी देखें-

 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close