विज्ञापन

India Pakistan News: राजस्‍थान में हाईअलर्ट, बॉर्डर के जिलों में स्‍कूल-कॉलेज बंद; मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

राजस्‍थान के बॉर्डर एर‍िया में बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्‍य सरकार ने प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचार‍ियों की छुट्ट‍ियां रद्द कर दी गई. स्‍कूल-कॉलेज में भी छुट्ट‍ियां हो हो गईं. 

India Pakistan News: राजस्‍थान में हाईअलर्ट, बॉर्डर के जिलों में स्‍कूल-कॉलेज बंद; मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
भारत पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान रेड अलर्ट. गुरुवार रात में ब्‍लैकआउट के दौरान तैनात पुल‍िसकर्मी.

पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं, स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. राजस्थान में पुलिस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ तत्काल प्रभाव से रद्द की गई हैं. पुलिसकर्मियों को अपने मुख्यालयों में रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

स्‍कूल और कॉलेजों में छुट्ट‍ियां 

सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. हालांकि, केवल विद्यार्थियों की छुट्टी होगी, शिक्षकों को विद्यालय आना अनिवार्य रहेगा. 

आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर द‍िया गया 

जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है. श्रीगंगानगर के कलेक्टर के आदेशानुसार, जिले के कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. जोधपुर के सभी स्कूल और कॉलेज 8 मई से बंद हैं. 

रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्‍लैकआउट 

इन जिलों में ब्लैकआउट की स्थिति भी रही. जैसलमेर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा. हालात को देखते हुए सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 9 अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में नियुक्त किया है. इसके साथ ही फायरमैन के खाली सभी पदों को भी भर दिया गया है. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक की 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 8 मई की रात उच्च अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक में बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर के कलेक्टरों और एसपी से बात की गई. उन्होंने जोधपुर, फलौदी और हनुमानगढ़ के लिए ढाई-ढाई करोड़ रुपये, तथा बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के लिए 5-5 करोड़ रुपये जारी किए. 

बैठक के प्रमुख निर्णय

  1. ब्लैकआउट ड्रिल्स की कड़ाई से निगरानी सुनिश्चित की जाए. 
  2. सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त RAC कंपनियां तैनात की जाएं. 
  3. SDRF की यूनिट्स को भेजा जाए. 
  4. खुफिया विभाग में अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की जाए. 
  5. सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. 
  6. सीमावर्ती क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भेजी जाएं. 
  7. ब्लड बैंकों को सक्रिय रखा जाए. 
  8. JCB और क्रेन जैसी भारी मशीनें उपलब्ध कराई जाएं. 
  9. पुलिस विभाग की सभी रिक्तियों को तत्काल भरा जाए. 

यह भी पढ़ें: 'भारत को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते' पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव पर बोले US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

ये वीड‍ियो भी देखें- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close