
ACB Action in Jaipur: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसीबी को सरकार की ओर से खुली छूट दी गई है. जिसके बाद से एसीबी की टीम आम लोगों की शिकायत पर तुरंत एक्शन ले रही है. हालांकि शिकायत के सत्यापन के बाद ही एसीबी की टीम ट्रैप कर रही है. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैं. जहां कोर्ट परिसर में ही राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना शास्त्री नगर के एक कांस्टेबल और न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर 400 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है.
600 रुपये रिश्वत की कर रहा था मांग
एसीबी महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर-प्रथम यूनिट को शिकायत मिली थी कि कांस्टेबल दीपचंद मीणा जो शास्त्री नगर थाना में तैनात है, वह एक परिवादी से मोचन आदेश दिलाने की एवज में 600 रुपये रिश्वत मांग रहा है. परिवादी को लगातार परेशान किया जा रहा था. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दीपचंद मीणा के साथ न्यायालय अपर सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 11, जयपुर महानगर द्वितीय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुलाम साफवान को 400 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह कार्रवाई एसीबी जयपुर नगर-प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र के नेतृत्व में और उपमहानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरविजन में की गई. टीम में उप अधीक्षक नीरज गुरनानी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
फिलहाल एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Income Tax रिफंड के नाम पर अब हो रही ठगी, राजस्थान पुलिस ने जारी की चेतावनी