विज्ञापन

'भारत को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते' पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव पर बोले US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. गुरुवार की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत के कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश की गई, लेकिन भारत ने पाकिस्तानी हमले की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.

'भारत को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते' पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव पर बोले US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
भारत- पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव पर बोले US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

India Pakistan Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत की आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है. वह लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है. गुरुवार को रात में जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत कई इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया और उनके ड्रोन को भी मार गिराया. दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. 

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं पड़ेंगे- जेडी वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने तो कह दिया कि हम भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं पड़ेंगे. न ही अमेरिका, भारत को हथियार डालने को कह सकता है. जेडी वेंस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष "से मूलतः हमारा कोई सरोकार नहीं है. 

वेंस ने फॉक्स न्यूज के एक इंटरव्यू में कहा, "हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. जिससे मूल रूप से हमारा कोई सरोकार नहीं है. इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, "हमारी आशा और अपेक्षा है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, एक परमाणु संघर्ष में न बदले. अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है."

पाकिस्तानी हमले के बीच वेंस की टिप्पणी

वेंस की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और कई अन्य शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का असफल प्रयास किया. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी सेना की ओर से दारी गई 8 मिसाइलों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की.

इससे पहले, भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हुई है. भारत की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब की गई है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close