Opium Smuggling News: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो से अधिक अफीम डोडाचूरा पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई में पिकअप की पायलेटिंग कर रही एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. इसके साथ ही पिकअप से 12 बोर गन के एक खाली और 11 जिन्दा कारतूस भी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार का पीछा करने के बाद पुलिस पर तस्कर ने फायरिंग कर दी. बाद में पुलिस की फायरिंग पर गाड़ी छोड़कर तस्कर फरार हो गए.
पुलिस बैरिकेड्स से टकराई कार
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश के निर्देश में बिजयपुर थाने के पालछा तिराहा पर थानाधिकारी और जिला स्पेशल टीम के द्वारा नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान एक स्विफ्ट कार आती हुई नजर आई, जो नाकाबन्दी स्थल से तेजी से निकली, लेकिन इस दौरान कार बैरिकेड्स के टकरा गई और रुक गई. इसके बाद कार का चालक उतर कर भाग गया.
पुलिस पर किया जानलेवा हमला
कुछ देर बाद उसी स्विफ्ट कार के पीछे एक पिकअप वाहन आता हुआ नजर आया, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे. पुलिस द्वारा रोकने पर चालक और खलासी साइड में बैठा व्यक्ति भागने लगा, जिनको नजदीक खड़े डीएसटी मुंशी मोहम्मद उनि और अन्य पुलिसवालों पकड़ने की कोशिश की तो एक ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जंगल में भाग गए आरोपी
बचाव में पुलिस ने भी फायर किये. पिकअप चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गया. जांच में खलासी की पहचान बिजयपुर के पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल गुर्जर के रूप में हुई जो मौके से भाग गया. लेकिन इस कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप के बीच में बैठे तीसरे व्यक्ति को पकड़ लिया. पिकअप के पीछे एक बिना नम्बरी बोलरो गाड़ी भी आई, जिनमें भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, लेकिन वह पुलिस को देखकर बोलेरो को वापस घुमा कर भाग गए. पुलिस ने पिकअप से जिस व्यक्ति से पकड़ा था, उससे बोलेरो में बैठे व्यक्तियों के बारे में पूछा, तो एक का नाम बड़ावली निवासी भँवर बताया गया.
25 हजार इनाम की हुई घोषणा
इसके बाद पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 55 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अफीम डोडाचूरा मिला. जिसे जब्त कर लिया गया. पुलिस द्वारा कर्रवाई में बड़ावली निवासी 36 वर्षीय लाल सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बिजयपुर थाने पर एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस जानकारी के अनुसार, मौके से फरार हुए आरोपी पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की हुई है.
यह भी पढ़ें- Udaipur: बच्ची से दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाते समय भावुक हुए जज, फैसले में लिखी कविता