राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका, 5 दिन का वक्त... देने होंगे 300 रुपये

आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख से 05 दिवस तक भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांस्टेबल भर्ती आवेदन में संशोधन का मौका

Rajasthan Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापित 10000 पदों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन एवं त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया गया है. आगामी 26 मई से 30 मई तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 25 मई 2025 है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा की विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार के कांस्टेबल व चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 मई, 2025 है. योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (online application form) आमंत्रित किए गए है.

Advertisement

आवेदन क्या-क्या कर सकते हैं संशोधन

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख से 05 दिवस तक भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जाएगा. ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थी को 300/- शुल्क देना होगा. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेण्डर, पदनाम एवं आवेदन पत्र की संख्या (Application ID) के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता है. ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 26 मई से 30 मई,2025 को 23.59 बजे तक किया जा सकेगा.

Advertisement

यहां ध्यान रखने योग्य है कि आवेदक अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड अन्य किसी को साझा नहीं करें. इस आधार पर हुए संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा. निर्धारित दिनांक के पश्चात आवेदन पत्र में कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः RPSC ने जारी किया APO मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा और कब से डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र