Ration Shop Tender: राजस्थान के इस जिले में 49 नई राशन की दुकान खोलने का मौका, जानें आवेदन का प्रोसेस और शर्तें

Ration Shop Opening Process: राशन की दुकान खोलने के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं. कुछ दुकानें ऐसी हैं, जिनका आवंटन सिर्फ महिलाओं को ही किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के भीलवाड़ा में 49 नई उचित मुल्य की दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: अब राशन के लिए कंज्यूमर को दूर दराज भटकना नहीं पड़ेगा. जिस वार्ड में कंज्यूमर रहता है, उसी वार्ड क्षेत्र में उसे राशन उपलब्ध कराने के लिए भीलवाड़ा जिले में 49 नई राशन की दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है. नई राशन की दुकानों के लिए 10 जून तक आवेदन लिए जाएंगे, जिसमें शहरी इलाकों में 13 और ग्रामीण क्षेत्र में 36 नई दुकान खोली जानी है.

कैसे करें आवेदन? क्या हैं शर्तें?

जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 100 रुपये के पोस्टल ऑर्डर पर आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय भीलवाड़ा से प्राप्त कर सकेंगे. विज्ञप्ति को दो श्रेणियों में बांटा गया है - महिला आरक्षित एवं अनारक्षित. महिला आरक्षित श्रेणी में कुल 49 दुकानों के 30 प्रतिशत अर्थात 15 दुकानों को सम्मिलित किया गया है. आवेदन की शर्तों में पंचायत/वार्ड का निवासी, 1 लाख का हैसियत प्रमाण-पत्र, स्नातक होना तथा कम्प्यूटर योग्यता प्रमाणपत्र (आरएससीआईटी) होना आवश्यक है. जिला रसद अधिकारी ने बताया कि 10 जून तक प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्र उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

इंटरव्यू के लिए गठित होगी समिति

इंटरव्यू के लिए हर तहसील क्षेत्र में आवंटन सलाहकार समिति का गठन किया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में आवंटन सलाहकार समिति में 3 मनोनीत सदस्य, सरपंच एवं जिला रसद अधिकारी शामिल हैं. शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत 3 सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि/नगर निगम महापौर या उनके द्वारा नामित सदस्य तथा जिला रसद अधिकारी सम्मिलित हैं.

Advertisement

सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन

जिला रसद अधिकारी आवंटन सलाहकार समिति का अध्यक्ष होता है. आवंटन सलाहकार समिति बहुमत या सर्वसम्मति से पात्र उम्मीदवार का चयन करती है. चयन का अनुमोदन जिला कलेक्टर के स्तर से होने के बाद नियमानुसार चयनित उम्मीदवार को उचित मूल्य दुकान का आवंटन कर प्राधिकार पत्र जारी किया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बीकानेर-अलवर में पारा 40 डिग्री के पार, 23 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

यह VIDEO भी देखें