Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर भड़के राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कह दी बड़ी बात

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंच गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि विपक्ष ने सिर्फ लोगों को भड़काने का काम किया है.

Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश होने से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'विपक्षी दल केवल लोगों को भड़काने का काम करते हैं. यह विधेयक किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के हित में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समाज और सभी धर्मों के हित में काम करते हैं. यह विपक्ष ही है जो बिना किसी आधार के लोगों को भड़काने का काम करता है.'

किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा, 'हम सोच समझकर बिल ला रहे हैं, देशहित में बिल का सर्मथन करना चाहिए.'

'विपक्ष निश्चित रूप से हंगामा करेगा'

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है, बल्कि इससे उन्हें काफी लाभ होगा. उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक समूह विधेयक के बारे में अनावश्यक भय फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि संसद में वक्फ संशोधन बिल बिना किसी व्यवधान के पारित हो जाएगा. विपक्ष निश्चित रूप से हंगामा करेगा, क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहता है, इसलिए वह अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए निश्चित रूप से हंगामा करेगा.

Advertisement

अजमेर दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी ने किया स्वागत

अजमेर दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने बिल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ की पुरानी खामियों को दूर करेगा और संपत्तियों की लूट को रोकेगा. साथ ही, इसका फायदा गरीब मुसलमानों को मिलेगा.

Advertisement

'बिल पर अच्छी बहस होने की उम्मीद है'

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, 'हम काफी समय से इस बदलाव का इंतजार कर रहे थे. आज वह घड़ी आ गई है. दोपहर 12 बजे के करीब यह बिल संसद में पेश होगा. मुझे उम्मीद है कि इस पर अच्छी बहस होगी और एक बेहतर कानून पास होगा.'

Advertisement

'हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा हक'

बिल का विरोध कर रहे लोगों पर चिश्ती ने कहा, 'लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का हक है. कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन आम जनता को शायद यह समझ नहीं आ रहा होगा. लोग वही मान रहे हैं, जो उनके नेता बता रहे हैं.'

विरोधियों के दावे को किया खारिज

चिश्ती ने विरोधियों के उस दावे को खारिज किया कि इस बिल से दरगाहें, खानकाहें या धार्मिक संपत्तियां छिन जाएंगी. चिश्ती ने कहा कि यह कहना गलत है कि धार्मिक संपत्तियां छिनेंगी. मैं सरकार के आधिकारिक बयान पर भरोसा करता हूं और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह दूंगा.

ये भी पढ़ें:- आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, सैयद नसरुद्दीन चिश्ती बोले- 'यह एक बहुत अच्छा विधेयक होगा'

ये VIDEO भी देखें