Rajasthan News: 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे पर आए. सुबह करीब 10:10 बजे उनका विमान नाल एयरबेस पर लैंड हुआ. प्लेन से उतरकर पीएम मोदी ने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की और फिर करणी माता मंदिर जाकर दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया और फिर पलाना में जनसभा को संबोधित करने पहुंच गए. तब पीएम मोदी ने मंच से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया.
22 तारीख का बदला 22 मिनट में लिया
पीएम मोदी ने कहा, '22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी. इसके बाद तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. हमने दुनिया को दिखाया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो उसका नतीजा क्या होता है.'
'पहले घर में घुसकर मारा, अब सीने पर वार किया'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रोद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है. आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है.'
'मोदी की नसों में खून नहीं..गर्म सिंदूर बह रहा है'
पलाना में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी यहां सीना तान कर खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है. लेकिन मोदी का खून गर्म होता है. अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं.. गर्म सिंदूर बह रहा है. अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी.'
'विकसित भारत के लिए कोना-कोना मजबूत करना होगा'
प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा, 'अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो उसे पाई पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा. उसे भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा. भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को बंद करना पड़ेगा. ये हमारा संकल्प है. विकासित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है. ये तभी संभव है जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा.'
ये भी पढ़ें:- तीन सूत्रों पर काम करते हैं पीएम मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खोल दिया राज
ये VIDEO भी देखें