
PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में पहुंचे हैं. सबसे नाल एयरबेस पर जवानों से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी करणी माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा भी उनके साथ नजर आए. मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने माथा टेका और विधि विधान से हाथ जोड़कर माता की पूजा की और आर्शीवाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के दान पात्र में चढ़ावा चढ़ाया और फिर वहां से सड़क के रास्ते पलाना में आयोजित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए.
''मोदी रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सूत्र पर काम करते हैं''
इस दौरान केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलानी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'सोने री धरती अठे, चांदी रो असमाण; रंग रगीलो रस भार्यो मारो प्यारो राजस्थान.' इस दौरान अर्जुन मेघवाल ने बताया पीएम मोदी रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सूत्र पर काम करते हैं. इसी मंत्री से राजस्थान में विकास और डेवलेपमेंट के कई काम हुए. बीकानेर की रिफाइनरी उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि पीएम ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया था. आज ये मंत्र सफल हो रहा है. देश के हर नागरिक को आप पर पूरा विश्वास है.
आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने छोटे स्टेशनों पर ध्यान दिया
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने देश के छोटे स्टेशनों पर ध्यान दिया है. पिछले साल पीएम ने एक साथ 1062 स्टेशनों की नींव रखी थी. प्रधानमंत्री के काम करने का तरीका ऐसा है कि नींव भी मोदी रखते हैं और उद्घाटन भी मोदी ही करते है.
यह भी पढ़ें - LIVE: आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने छोटे स्टेशनों पर ध्यान दिया, पलानी में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव