Tanot Rai Mata Mandir: पाकिस्तान ने 450 बम गिराए, एक भी नहीं फटा, यही है बॉर्डर मूवी में भी दिखने वाला तनोट माता का मंदिर

तनोट माता की महिमा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर परिसर में गिरे 450 बम भी नहीं फटे. यह तनोट माता की कृपा का ही चमत्कार है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराने में सफलता प्राप्त की.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
नवरात्र के पहले दिन तनोट माता का श्रृगांर दर्शन

जैसलमेर जिले से लगभग 130 किलोमीटर दूर सरहद पर 'तनोट' नामक गांव स्थित है, जहां एक देवी का ऐसा मंदिर है जो 1965 और 1971 के युद्ध में देश के जवानों की रक्षक बनी. हम बात करते हैं 'युद्ध वाली देवी' के नाम से प्रसिद्ध 1250 वर्ष पुराने मां तनोटराय मंदिर (Tanot Rai Mata Mandir) की.

मामड़िया चारण की पुत्री देवी आवड़ को तनोट माता के रूप में पूजा जाता है. पुराने चारण साहित्य के अनुसार तनोट माता, हिंगलाज माता की अवतार हैं, जिनका प्रसिद्ध मंदिर बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में है. भाटी राजपूत नरेश तणुराव ने विक्रम सवंत 828 में तनोट का मंदिर बनवाकर मूर्ति को स्थापित किया था. 

Advertisement

तनोट माता मंदिर का इतिहास

मां के भक्तों ने मंदिर के इतिहास के बारे में एक कथा भी बताई जो मां के प्रति भक्त की आस्था व भक्त के विश्वास से जुड़ी है. बहुत समय पहले एक मामड़िया चारण नाम का एक चारण था, जिनके कोई संतान नहीं थी. वह संतान प्राप्ति के लिए लगभग सात बार हिंगलाज माता की पूरी तरह से पैदल यात्रा की. एक रात को जब उस चारण को स्वप्न में आकर माता ने पूछा कि तुम्हें बेटा चाहिए या बेटी, तो चारण ने कहा कि आप ही मेरे घर पर जन्म ले लो. हिंगलाज माता की कृपा से उस चारण के घर पर सात पुत्रियों और एक पुत्र ने जन्म लिया. इनमें से एक आवड मा थी जिनको तनोट माता के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

चमत्कारों की गवाह है भारतीय सेना

राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर का तनोट माता मंदिर न सिर्फ हिंदू धर्मावलंबियों बल्कि हर भारतीय के दिल में खास स्थान रखता है. भारत-पाकिस्तान युद्ध से जुड़ी कई अजीबोगरीब यादें इससे जुड़ी हुई हैं. भारत-पाक सीमा पर स्थित इस मंदिर के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु हर साल यहां पहुंचते हैं. वहीं भारतीय सेना का भी इससे गहरा संबंध है.

Advertisement

यह मंदिर देश की पश्चिमी सीमा के निगेहबान जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से सटी सीमा बना हुआ है. तनोट माता का मंदिर अपने आप में अद्भुत मंदिर है. सरहद पर बना यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र के साथ साथ भारत-पाक के 1965 व 1971 के युद्ध का मूक गवाह भी रहा है. युद्धकाल में यहां जो घटनाएं हुई हैं उसे आज तक लोग माता का चमत्कार मानते आए हैं. यही वजह है कि भारतीय सेना की रक्षक के रूप में पूरा देश तनोट माता को पूजता है.

तनोट माता को भारत की सेना की रक्षक के रूप में भी पूजा जाता है, क्योंकि इस मंदिर का नाम दो बार भारत-पाकिस्तान युद्धों में भारतीय सेना की विजय से जुड़ा है.

1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने तनोट माता मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र पर जमकर हमला किया. लेकिन तनोट माता की कृपा से एक भी बम मंदिर तक नहीं पहुंच पाया. इस घटना के बाद से तनोट माता को भारत की सेना की रक्षक के रूप में पूजा जाने लगा. आज भी तनोट माता मंदिर में पाकिस्तान की ओर से दागे गए जिंदा बम रखे हुए हैं.

भारतीय सेना के लिए शरणस्थल

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी तनोट माता मंदिर भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण शरणस्थल बना. इस युद्ध के दौरान तनोट माता मंदिर में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना का डटकर मुकाबला किया और अंततः पाकिस्तानी सेना को पराजित किया.

मंदिर में गिरे 450 बम नहीं फटे  

तनोट माता की महिमा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना ने मंदिर पर हमला करने के बाद भी मंदिर की एक भी ईंट को नुकसान नहीं पहुंचाया. इसके अलावा, मंदिर परिसर में गिरे 450 बम भी नहीं फटे. यह तनोट माता की कृपा का ही चमत्कार है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराने में सफलता प्राप्त की.

बीएसएफ ने ली मंदिर की जिम्मेदारी

तनोट माता मंदिर की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी बीएसएफ के जवानों ने संभाल रखी है. बीएसएफ के जवान मंदिर की सफाई से लेकर पूजा-अर्चना और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाने तक का सारा काम बखूबी निभा रहे हैं.

तनोट माता मंदिर भारत-पाकिस्तान युद्धों में भारतीय सेना की विजय का प्रतीक है. इस मंदिर की महिमा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना ने मंदिर पर हमला करने के बाद भी मंदिर की एक भी ईंट को नुकसान नहीं पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें-  नवरात्रिः भारत-पाक युद्ध का साक्षी रहे तनोट माता के मंदिर में कल से उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

Topics mentioned in this article