Indo Pak Border: भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनूपगढ़ जिला है. यहां के गांव 7 के (बी) के खेत में आज सुबह यानी 6 मई को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. गुब्बारा मिलने पर खेत के मालिक ने इसकी सूचना बीएसएफ और पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे. गुब्बारे की जांच में जुट गए.
गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंंस लिख हुआ है
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गुब्बारे पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा हुआ है. बीएसएफ और पुलिस ने गुब्बारे की गहनता से जांच की. जांच में कोई भी संदिग्ध सामग्री गुब्बारे के साथ नहीं पाई गई. संदिग्ध सामग्री नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही गुब्बारे को डिस्ट्रॉय कर दिया है.
गुब्बारा एयरोप्लेन के आकार का है
भारत-पाकिस्तान की सीमा गांव 7 के (बी) में सुलखन सिंह अपने खेत में गए थे. उन्होंने खेत में एक गुब्बारा देखा. गुब्बारा की आकृति एयरोप्लेन जैसी है. यह सफेद और लाल रंग का गुब्बारा था. किसान की सूचना मिलने पर बीएसएफ और अनूपगढ़ पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे. गुब्बारे की गहनता से जांच की.
अधिकारियों ने जांच की
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है. जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. बहुत बार हवा के तेज प्रवाह के साथ इस तरह के गुब्बारे उड़ कर इस पार आ जाते हैं. लेकिन, सीमावर्ती इलाका होने के कारण अधिकारियों ने हर एंगल से इसकी जांच की.
गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला
अधिकारियों ने बताया कि गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाए जाने पर गुब्बारे को मौके पर ही डिस्ट्रॉय कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि अगर वे इलाके में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते है तो इसकी सूचना सुरक्षा एंजेसियों को जरूर दें.
यह भी पढ़ें: छोटे भाई की जगह NEET देने पहुंचा MBBS का स्टूडेंट, पकड़े जाने पर कबूला गुनाह