Barmer News: सरहदी जिले बाड़मेर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जो अब बाड़मेर पुलिस के गले की फांस बन गया है. दरअसल अगस्त में में पाकिस्तान से सीमा पार कर भारत पहुंचे युवक को पाकिस्तान रेंजर्स वापस लेने में कोई दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रहे. ऐसे में युवक को बाड़मेर जिले के बाखासर थाना पुलिस की हिरासत में रखा गया है और बाड़मेर पुलिस 24 घंटे युवक की निगरानी में लगी है.
आपको बता दें बता कि पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के थरपारकर का रहने वाला जगसी कोली दो महीने पहले 24 अगस्त की रात को पाकिस्तान के खरोड़ा गांव में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. इस दौरान गर्लफ्रेंड के घर वालों ने युवक को देख लिया, इसके बाद डर के मारे युवक ने सीमा क्रॉस कर भारत में घुस गया. जहां ग्रामीणों के सहयोग से बीएसएफ और बाड़मेर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था.
इसके बाद बीएसएफ सहित सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से पूछताछ की पूछताछ में युवक ने अपना नाम जगसी कोली (21) निवासी आकली खरोडा थरपारकर पकिस्तान बताया, तलाशी में युवक के पास दो सिम वाला एक मोबाइल और डायरी मिले थे.
बाड़मेर में पूछ रहा था थरपारकर की बस
रात के अंधेरे में इस युवक ने सीमा सुरक्षा बल के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बड़ी आसानी से भारतीय सीमा पार की और बाड़मेर के नवातला बाखासर गांव पार कर लिया. सुबह जब उसे भूख लगी तो ग्रामीणों से खाना मांगा और थारपारकर शहर जाने की बस के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों को शक हुआ जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को सूचना दी गई थी.
पुलिस के गले की फांस बना युवक
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ ने युवक को हिरासत में लिया था. बीएसएफ ने पूछताछ के बाद युवक को बाड़मेर पुलिस को सौंप दिया था. युवक के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं होने के बाद उसकी पाकिस्तान वापसी होनी थी. लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने इसकी वापसी को लेकर दिलचस्पी में नहीं दिखाई है.
निगरानी रख रही पुलिस
ऐसे में बीते दो माह से भी ज्यादा समय से युवक बाखासर थाना पुलिस की निगरानी में है, ऐसे में बाखासर थाना पुलिस को अराउंड द क्लॉक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर युवक की निगरानी करनी पड़ रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह युवक बाड़मेर पुलिस के गले की फांस बन चुका है.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा ? दौसा में कितने अहम हैं गुर्जर मतदाता