भारतीय सीमा में घुस गया पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले 

जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तानी नागरिक से जीआईसी में पूछताछ की जायेगी. हालांकि इस नागरिक के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की बात सामने नहीं आ रही है लेकिन इसका पूछताछ में सहयोग नहीं करना एक सवालिया निशान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में भारत पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस गया. जिसे बीएसएफ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.  बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसिया इस पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं, लेकिन यह पाकिस्तानी नागरिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. अब पकड़े गए इस युवक से जेआइसी में पूछताछ होगी.

रोका लेकिन रुका नहीं, पकड़ा गया 

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के श्रीकरणपुर से लगे मझीवाला बॉर्डर के पास यह नागरिक शुक्रवार रात  को घुस गया था. सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने इसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि रात के समय जैसे ही यह नागरिक भारतीय सीमा में घुसने लगा तो जवानों ने उसे ललकारा और जब वह नहीं रुका तो उसे पकड़ लिया गया.

इस दौरान विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने इससे पूछताछ की लेकिन इस नागरिक ने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया. बीएसएफ ने फिलहाल इस नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया है.

पाकिस्तानी नागरिक से जेआईसी में होगी पूछताछ 

जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तानी नागरिक से जीआईसी में पूछताछ की जायेगी. हालांकि इस नागरिक के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की बात सामने नहीं आ रही है लेकिन इसका पूछताछ में सहयोग नहीं करना एक सवालिया निशान है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसिया हर एंगल से जांच कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस नागरिक का भारतीय सीमा में घुसने का मकसद क्या है. 

Advertisement

आसपास के इलाके में की गयी पूछताछ 

बीएसएफ और पुलिस द्वारा इस पोस्ट के आसपास के इलाके में पूछताछ की गयी है. ग्रामीणों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस और बीएसएफ को देने के लिए कहा गया है.