Rajasthan: बूंदी में ट्रेन से गिरा पाकिस्तानी नागरिक, बार-बार बदल रहा बयान, खुफिया एजेंसी एक्टिव

Bundi News: युवक के पास से विदेशी मुद्रा और कई ट्रेन टिकट मिले हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में केस दर्ज करते हुए उसे खुफिया एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

Pakistani national falls from train in Bundi: बूंदी के केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन के पास हुई एक घटना ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी. एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची और उसे सरकारी अस्पताल ले गई. जब पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पूछताछ की तो पता चला कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है. उसके पास से 1920 यूरो, 46 हजार रुपए भारतीय नकद और आधा दर्जन से ज्यादा रेलवे टिकट मिले हैं. इरफान के पास ना तो कोई पासपोर्ट या ना ही पहचान पता. इससे साफ हो गया कि वह भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर चुका था. खुफिया एजेंसी भी पूछताछ कर रही है, पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करेगी. 

बार-बार बयान बदल रहा युवक

युवक बार-बार बयान बदल रहा है. पुलिस और प्रशासन में खलबली मची हुई है. शुरुआत में युवक ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने खुद को इरफान (35) पुत्र अल्लाजीता, निवासी अलामसा गांव, सिंध प्रांत (पाकिस्तान) का बताया. इरफान की तलाशी के दौरान मिली विदेशी करेंसी और कई रेलवे टिकट भी चौंकाने वाले हैं. इरफान के पास से एक टिकट सवाई माधोपुर से मुंबई और अन्य उत्तर प्रदेश से सवाई माधोपुर तक के शामिल हैं.

स्वर्ण मंदिर मेल से गिरने की आशंका

पुलिस का मानना है कि इरफान संभवतः अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन से गिरा होगा. गिरने के बाद वह करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर केशवरायपाटन स्टेशन पहुंचा, जहां पुलिस को उसकी जानकारी मिली. पूछताछ के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी रही है कि आखिर भारत आने के पीछे उसका मकसद क्या था. क्योंकि उसके पास मिली रकम से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह किसी बड़े षड्यंत्र या आपराधिक गतिविधि में शामिल हो सकता है.

खुफिया एजेंसियां हुईं सक्रिय

मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी उमा शर्मा तत्काल केशवरायपाटन पहुंचीं. इसके बाद युवक को कोटा सीआईडी (सीबी) को सुपुर्द कर दिया गया. केंद्रीय और राज्य की खुफिया टीमें मौके पर पहुंचकर पूछताछ करेंगी. पुलिस ने युवक के खिलाफ अवैध घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में केस दर्ज किया जाएगा.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उल्टी करने पर छठी के छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, लात-जूतों से इतना मारा कि बेहोश हुआ बच्चा