विज्ञापन

Rajasthan: उल्टी करने पर छठी के छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, लात-जूतों से इतना मारा कि बेहोश हुआ बच्चा

राजस्थान के सीकर जिले में न्यू एरा पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा के छात्र के साथ उल्टी करने पर प्रधानाध्यापक ने लात-घूसों से मारपीट की है.

Rajasthan: उल्टी करने पर छठी के छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, लात-जूतों से इतना मारा कि बेहोश हुआ बच्चा
सीकर में छात्र के साथ उल्टी करने पर प्रधानाध्यापक ने लात-घूसों से मारपीट की है.

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के दादिया रामपुरा स्थित न्यू एरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां छठी कक्षा के एक छात्र के साथ केवल क्लासरूम में उल्टी करने की वजह से स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बुरी तरह मारपीट की. इस घटना में सबसे हैवानियत वाली बात यह है कि मारपीट के बाद जब छात्र बेहोश हो गया तो, इसके बाद भी उसे घसीट-घसीट कर प्रधानाध्यापक ने मारा.

इसके साथ ही छात्र के जूते मारे और उसके बाल भी पकड़े गए. पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं स्कूल स्टाफ ने पीड़ित के परिवार वालों के साथ भी बदतमीजी की है. घटना के बाद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को छठी कक्षा के एक छात्र ने क्लास में उल्टी कर दी. छात्र की बहन सुहाना बानो ने बताया कि शिक्षक को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद शिक्षक ने छात्र को अपने पास बिठाया. इसके बाद छात्र का नाम पूछा और फिर अचानक उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि प्रधानाध्यापक बलबीर महला ने छात्र को जूतों से पीटा और उसके बाल नोचे. हालत यह हुई कि बच्चा बेहोश हो गया, फिर भी मारपीट जारी रही. 

महिलाओं के साथ भी बदसलूकी

जब परिजन 26 सितंबर को स्कूल में इस घटना पर बात करने पहुंचे, तो स्कूल स्टाफ ने महिलाओं के साथ भी गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया. पीड़ित छात्र की दादी ने बताया कि स्टाफ ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया. गुस्साए परिजनों ने बच्चे को लेकर रींगस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. 

शिक्षक ने नहीं दिया कोई जवाब

छात्र के पिता साबूदीन ने प्रधानाध्यापक बलबीर महला के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में शिक्षक का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन पर जवाब देने से इनकार कर दिया. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

यह घटना स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा उआर प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाती है. परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- नरेश मीणा ने अनशन तोड़ा, SMS हॉस्पिटल से शहीद स्मारक पहुंचे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close