Pali में चायनीज मांझे से कटी बिजनेसमैन की गर्दन , बाल बाल बची जान

Rajasthan: पाली शहर में शनिवार सुबह एक कपड़ा व्यवसायी की गर्दन और उंगली चाइनीज पतंग के मांझे से कट गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे तुरंत उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गर्दन और उंगली पर सात टांके आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pali News

Pali News: राजस्थान के पाली जिले में मकर संक्रांति पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस दिन प्रदेश भर के बाजार रंग-बिरंगी पतंगों से सजने लगे हैं. लेकिन इन बाजारों में पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने इस मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसकी खुलेआम बिक्री के कारण लोग अभी भी इसे बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं. ऐसे में कई बार किसी का शौक दूसरे की जान पर बन आता है, जिसका एक उदाहरण शहर के व्यापारी मुकेश के साथ हुआ.

गर्दन और उंगली चाइनीज पतंग के मांझे से कटी

दरअसल, शहर में शनिवार सुबह एक कपड़ा व्यवसायी की गर्दन और उंगली चाइनीज पतंग के मांझे से कट गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे तुरंत उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गर्दन और उंगली पर सात टांके आए हैं. मामले को लेकर मुकेश ने बताया कि वह पाली शहर के शिवाजी नगर का रहने वाला है. सुबह वह काम के समय बाइक से जा रहा था. इसी दौरान ओवरब्रिज पर अचानक पतंग का मांझा उसके गले में लिपट गया. जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका गला भी कट गया.

घायल मुकेश
Photo Credit: NDTV

गर्दन और चायनीज मांझे के बीच उंगली ने बचाई जान

मुकेश ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते अपनी उंगली चायनीज मांझे के बीच में डाल दी, वरना गर्दन पर घाव और गहरा हो जाता. हादसा देख वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने उसे संभाला और इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गर्दन पर 4 और उंगली पर 3 टांके लगाए. इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि अब मुकेश की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन घाव गहरा है, इसलिए उसे थोड़ा सावधान रहना होगा.

यह भी पढ़ें: Sunita Williams: सात महीने बाद अंतरिक्ष से लौटकर क्या सुनीता विलियम्स को भी दिखेंगी 'परियां'! जानिए क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च

Advertisement
Topics mentioned in this article