Pali Viral Video: पाली में रोहट के अरटिया गांव में पिछले 3 महीने से एक युवती को पैरों में लोहे की जंजीर से बांध कर रखने का मामला सामने आया. घर में जंजीरों में बंधी युवती का वीडियो वायरल हुआ तो चिकित्सा विभाग हरकत में आया. अधिकारी युवती के घर पहुंचे, पैरों की जंजीर खुलवाई और एंबुलेंस में पाली लेकर आए. बांगड़ अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक डॉ. दलजीत सिंह राणावत ने युवती का इलाज शुरू किया. अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी वेदांत गर्ग ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है,अशिक्षित है और अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि अभी तक युवती का आधार कार्ड तक नहीं बना हुआ.
पारिवारिक विवाद के चलते युवती सदमे में
मेडिकल हिस्ट्री पता करने पर सामने आया कि युवती के पिता और उनके भाइयों के बीच चार महीने पहले विवाद हुआ. मामला जब मारपीट तक पहुंचा तो युवती को भी पीटा गया. पारिवारिक विवाद के बाद युवती अवसाद में चली गई. वह धीरे-धीरे युवती गुमसुम रहने लगी और बोलना बंद कर दिया.
झाड़-फूंक से लेकर हॉस्पिटल के चक्कर काट चुके परिजन
जब वह पूरी तरह से मानसिक संतुलन खो बैठी तो परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए बाद जोधपुर अस्पताल भी ले गए. इलाज के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा. अब वह बड़बड़ाने लगती है और चिल्लाती रहती है. यहां तक कि वह खुद के कपड़े फाड़ने और मिट्टी खाने जैसी हरकत भी करती है.
पुलिस की लापरवाही आई सामने
मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. दूसरी ओर, घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब है और बच्ची की इस स्थिति के बाद परिवार टूट सा गया. परिजनों के सामने संकट यह भी है कि घर पालने के लिए मजदूरी पर जाए तो युवती का ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है. इसी के चलते उन्होंने युवती के पैर में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया.
यह भी पढ़ेंः चीफ जस्टिस ने की ऊंट गाड़ी की सवारी, ऊंटनी के दूध से बने पेड़े का स्वाद चखा