Rajasthan: 'काला पानी' ने किसानों को किया परेशान, लूणी नदी में प्रदूषण से खड़ा हो गया संकट

Luni River: लूणी नदी के प्रदूषित पानी ने कृषि भूमि की उर्वराशक्ति कमजोर कर दी है, जिसका असर उत्पादन क्षमता पर दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लूणी नदी

Pollution in Luni River: बालोतरा जिले के किसान इन दिनों प्रदूषित पानी की दोहरी मार झेल रहे हैं. जोधपुर के प्रदूषित पानी के जोजरी नदी में छोड़े जाने डोली गांव के लोग और किसान परेशान हैं. वहीं, समदड़ी क्षेत्र के किसान पाली की फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी के दंश झेल रहे हैं. मरूगंगा के नाम से विख्यात जिले की एकमात्र लूणी नदी भी दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है. औद्योगिक कारखानों से निस्तारित प्रदूषित पानी लूनी नदी में लगातार घुल रहा है. हालांकि कुछ समय तक आवक जरूर बंद रही, उसके बाद फिर से बड़ी तादाद में प्रदूषित पानी की आवक शुरू हो गई है.

गांवों की सरहद तक पहुंच गया पानी

यह पानी रानीदेशीपुरा और भानावास गांव की सरहद तक पहुंच गया है. जिले सीमा के गांव रामपुरा से रानीदेशीपुरा गांव तक प्रदूषित पानी के जमावड़ा होने से किसानों में रोष है. नदी के काले पानी ने कृषि भूमि की उर्वराशक्ति कमजोर कर दी है, जिसका असर उत्पादन क्षमता पर दिख रहा है.

Advertisement

सर्दी में थमी थी आवक, बीते 1-2 महीनों से फिर शुरू 

लूनी नदी में पिछले दस वर्ष से भी अधिक समय से पाली की औद्योगिक इकाईयों का प्रदूषित पानी बिना किसी रोक-टोक के आ रहा है. हर साल 2 से 3 बार इस प्रदूषित पानी को लूणी नदी में छोड़ा जाता है. सर्दी खत्म होने के बाद से नदी में प्रदूषित पानी की आवक 1-2 महीने से शुरु हो गई है. 

Advertisement

एडीएम ले चुके हैं जायजा

किसानों ने जिला कलेक्टर को पीड़ा सुनाते इस रोक लगाने की मांग की थी. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम ने भी जायजा लेकर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी, जिसके चलते समस्या का समाधान भी हुआ. लेकिन एक बार फिर किसानों की नींद उड़ गई हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा की रिहाई नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे प्रहलाद गुंजल, आंदोलन की दी चेतावनी

Topics mentioned in this article