Rajasthan: पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक के पीछे से भिड़ी इनोवा कार, 4 की मौत

Rajasthan News: पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक के पीछे से भिड़ी इनोवा कार
NDTV

Pali Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार की सुबह सुमेरपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने चार लोगों की मौत  और तीन अन्य भीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है. यह दर्दनाक घटना ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर सुबह करीब चार बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. 

मुंबई से सुमेरपुर जा रहा था परिवार

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग डायलाना कलां के रहने वाले थे. इनमें दो भाईयों का परिवार शामिल था, जो मुंबई से सुमेरपुर के पास एक सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव जा रहे थे.

चार लोगों की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में सुरेश रावल की पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे भाई विष्णु के पुत्र उत्तम जी रावल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में कुल चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से  हर्षिता (18) को जोधपुर रेफर किया गया है. इसके अलावा  अनीता और दिया का इलाज जारी है.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि कार चला रही युवती को एयरबैग खुलने से मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई.पुलिस आशंका जता रही है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ होगा.वही टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.कार के परखच्चे उड़ गए, जिसे बाद में क्रेन की मदद से हटाया गया.सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है.इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बरसेंगे बादल, इन जिलों में आएगी आंधी और गिरेंगे ओले

वीडियो भी देखें


 

Topics mentioned in this article