
Rain Alert: राजस्थान में गुरुवार दोपहर तक पूरे प्रदेश में तेज धूप और गर्मी का असर महसूस किया गया.शुक्रवार सुबह अचानक तेज हवाओं और गरजते बादलों के बीच लोगों की नींद खुली. तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश से गर्मी का प्रकोप जरूर कम हुआ है, लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार ाने वाले दो सप्ताह में प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट महसूस होगी.
जोधपुर और बीकानेर का बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह तक 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के झालावाड़ और भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 4.0 मिमी बारिश गंगधार (झालावाड़) में दर्ज की गई जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा.इस दौरान राज्य के जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुख्य जिलों में अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 42.2 डिग्री, अलवर 39.0 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.8 डिग्री, सीकर में 41.5 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 46.1 डिग्री, जैसलमेर में 46.7 डिग्री, जोधपुर में 42.6 डिग्री, बीकानेर में 44.9 डिग्री, चूरू में 43.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.3 डिग्री और माउंट आबू में 33.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
आगामी दो सप्ताह के लिये मौसम पूर्वानुमान
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 1, 2025
दिनांक : 01.05.2025 pic.twitter.com/oFZzPb96dG
16 जिलों में धूल भरी आंधी का अलर्ट
आगामी 24 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में तीन से पांच डिग्री गिरावट की गिरावट हो सकती है. वहीं शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली और जालौर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर शामिल है.
राजस्थान में 2 से 15 मई तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
पहले सप्ताह के दौरान राज्य में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने तथा एक के बाद एक (बैक टू बैक) पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस अवधि में राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. जिसके चलते अगले 3-5 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आने की संभावना है तथा राज्य में लू का प्रकोप समाप्त होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा दूसरे सप्ताह (2 मई - 8 मई 2025) के दौरान भी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों का दौर जारी रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम दर्ज किए जाने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: अजमेर के होटल में लगी आग, खिड़की से कूदे जायरीन; 4 लोगों की मौत