Panchayat Season 4: 'पंचायत' का सीजन-4 कब रिलीज होगा? जीतू भैया ने दिया हिंट

Rajasthan: एक्टर ने कहा, "मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IIFA 2025: 4 वेब सीरीज ‘पंचायत' के तीनों सीजन को को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब इसके चौथे सीजन की भी चर्चा हो रही है. पिछले साल अक्टूबर में सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसकी एक झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इस दौरान शो के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की तस्वीर शेयर की थी. इसी के बाद से दर्शकों को इस वेब सीरीज (Web Series) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने का इंतजार है. पंचायत के 'सचिवजी' यानी जितेंद्र कुमार ने सीजन-4 पर बात की.

एक्टर जितेंद्र कुमार बोले- मैं बहुत उत्साहित हूं

जयपुर (Jaipur) में आयोजित आईफा के 25वें सीजन के दौरान उन्होंने हिंट देते हुए कि दर्शकों का पसंदीदा शो 'पंचायत' जल्द आने वाला है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं आईफा टीम को 25 साल पूरे करने पर बधाई देना चाहता हूं. आईफा में डिजिटल अवार्ड्स और कलाकारों को सम्मान देते देखना बहुत अच्छा लगा.”

Advertisement

"मेरा ताल्लुक राजस्थान से हैं और यहां आईफा देखकर खुश हूं"

उन्होंने कहा, “मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं. मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं कि सभी सितारों और फिल्म कलाकारों को दर्शकों से बहुत प्यार मिलेगा. जयपुर के लोग रत्न हैं.” 'पंचायत' के अगले सीजन पर अपडेट शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा कि सीजन पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि शो जल्द ही रिलीज होगा. 

Advertisement
Advertisement

ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज में है भरपूर मनोरंजन

'पंचायत' में जितेंद्र कुमार के 'सचिव जी' वाले किरदार के अलावा रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में शानदार कॉमेडी और भरपूर मनोरंजन है. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसकी पटकथा चंदन कुमार ने लिखी है.

यह भी पढ़ेंः जबरदस्त डांस से छाईं करीना कपूर, श्रेया घोषाल ने भी बांधा समां; जुबिन नौटियाल को मिला अवार्ड